संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत

एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग में मंगलवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका उसरी बुजुर्ग निवासी धनंजय जयसवाल की 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका का कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी.

By DEEPAK MISHRA | May 27, 2025 7:41 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग में मंगलवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका उसरी बुजुर्ग निवासी धनंजय जयसवाल की 30 वर्षीय पत्नी सीमा देवी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका का कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. इसी बीच मंगलवार को अचानक पेट दर्द की शिकायत पर चिकित्सक के पास ले गए तभी उसकी मौत हो गयी.वहीं मौत सूचना जैसे ही मृतका के मायके के लोगों को मिली, बदहवास दौड़े भागे उसरी बुजुर्ग पहुंचे.शव देख कर रोने बिलखने लगे. मायके के लोगों का कहना है कि सीमा की जहर देकर हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतका की शादी आठ वर्ष पूर्व धनंजय जायसवाल के साथ हुई थी.अभी कोई संतान नहीं थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं था, सिर्फ पैर में सूजन था. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version