मंत्री आज करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन

नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार शनिवार को जिले के नगर निकायों से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे अंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में आयोजित किया गया है.

By DEEPAK MISHRA | May 23, 2025 9:46 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार शनिवार को जिले के नगर निकायों से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे अंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं.मंत्री श्री कुमार इसके उपरांत दोपहर 2:30 बजे नगर निकायों की योजनाओं और चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.मंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चला या गया है.शहर के मुख्य चौक-चौराहों एवं सड़कों से अनावश्यक पोस्टर-बैनर हटाये गये हैं. इ-केवाइसी कराने पर ही मिलेगा गैस सिलिंडर प्रतिनिधि, हसनपुरा. रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अब आधार आधारित इ-केवाईसी अनिवार्य हो गया है. उन्हें गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी लेने के लिए ओटीपी जरूरी होगा. ग्राहक जब सिलिंडर बुक करेंगे, तो पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानी कोड आयेगा. डिलीवरी के समय रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारी को यही कोड दिखाना होगा, तभी उन्हें सिलिंडर मिल सकेगा. गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि सरकार का मकसद फर्जी ग्राहकों को हटाना और सब्सिडी का लाभ सही उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है. कहा कि तेल विपणन कंपनियां अब अपने एलपीजी ग्राहकों का आधार से इ-केवाईसी सत्यापन कर रही हैं. इससे उन फर्जी फर्जी रसोई गैस उपभोक्ताओं की पहचान होगी, जिनके नाम पर कुछ वितरक सिलिंडर बुक करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version