स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन

.सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को पचरुखी प्रखंड के जसौली स्वास्थ्य उपकेंद्र के उद्घाटन के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनने वाले 43 स्वास्थ्य उप केंद्रों का शिलान्यास केंद्रीयकृतरूप से करेंगे

By DEEPAK MISHRA | May 17, 2025 9:25 PM
an image

सीवान.सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को पचरुखी प्रखंड के जसौली स्वास्थ्य उपकेंद्र के उद्घाटन के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनने वाले 43 स्वास्थ्य उप केंद्रों का शिलान्यास केंद्रीयकृतरूप से करेंगे .सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री दरौंदा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र करसौत,बालबंगरा,कोराडी कला, धनौती, सिसवन प्रखंड के सिसवां कला,सुबहीं,चैनपुर में 50 शैय्या वाले प्री-फैब फिल्ड अस्पताल,सीवान सदर प्रखंड के स्वास्थ्य उप केंद्र महुआरी,मैरवा प्रखंड के स्वास्थ्य उप केंद्र कबीरपुर,सेवतापुर, बड़का मांझा, कैथौली,जीरादेई प्रखंड के ठेपहा,बंगरा,अकोलही,दरौली प्रखंड के हरनाटार, कुम्हटी, चकरी, गुठनी प्रखंड के बेलौर, बरपालिया,रघुनाथपुर प्रखंड के दिघवालिया, गभीरार,हुसैनगंज प्रखंड के छपिया, हथौड़ा, छाता, बड़हरिया प्रखंड के राछोपाली, सदरपुर, रसूलपुर, तरवारा,पचरुखी प्रखंड के मखनुपर, गोरेयाकोठी प्रखंड के पुनादारपुर,छितौली, सादीपुर,सिसई,लकड़ीनबीगंज प्रखंड के सिकटिया,जगतपुर,भगवानपुरहाट प्रखंड के महना,बड़कागांव, बिठूना,महाराजगंज प्रखंड के जिगरहवा, पिपरा खुर्द एवं शाहपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version