बिजली की अनियमित आपूर्ति पर विधायक की फटकार

. विधायक विजय शंकर दुबे ने बिजली आपूर्ति की अनियमितता पर बिजली कंपनी के पदाधिकारियों की जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सरकार से जब भरपूर बिजली उपलब्ध है फिर भी महाराजगंज में बिजली की आपूर्ति अनियमित क्यों है.

By DEEPAK MISHRA | June 7, 2025 9:22 PM
an image

प्रतिनिधि,महाराजगंज. विधायक विजय शंकर दुबे ने बिजली आपूर्ति की अनियमितता पर बिजली कंपनी के पदाधिकारियों की जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सरकार से जब भरपूर बिजली उपलब्ध है फिर भी महाराजगंज में बिजली की आपूर्ति अनियमित क्यों है. यह बिजली कंपनी के पदाधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है. विधायक ने कहा कि किसी भी शर्त पर पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से होनी चाहिए. इस भीषण गर्मी में बिजली की अनियमितता बर्दाश्त से बाहर है. बिजली में सुधार नहीं हुआ तो इस समस्या को सरकार तक ले जायेंगे. कंपनी के पदाधिकारी ने बिजली की अनियमितता पर जर्जर तारों व ट्रांसफॉर्मर का हवाला दिया. जिसके बाद विधायक ने क्षेत्र के सभी जर्जर तारों व ट्रांसफॉर्मरों को अविलंब बदलने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि सरकार से जब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है तो फिर किस कारण से महाराजगंज और आसपास के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति अनियमित है. विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को अविलंब नियमित किया जाए. अति शीघ्र अगर बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो इस समस्या को बिहार सरकार के सामने उठाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version