siwan news : इवीएम का हुआ मॉक पोल टेस्ट, मास्टर प्रशिक्षकों ने दो दिनों में डाला 2700 वोट

siwan news : विस चुनाव की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संपूर्ण प्रक्रिया का किया अवलोकन, 5053 बीयू, 4073 सीयू और 4416 वीवीपैट का एफएलसी 31 मई को कर लिया गया था पूरा

By SHAILESH KUMAR | June 2, 2025 8:59 PM
feature

सीवान. विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत इवीएम वीवी पैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) प्रक्रिया के अंतर्गत रविवार और सोमवार को मॉकपोल किया गया.

लोड टेस्टिंग रहा सफल

मौके पर मौजूद उप निर्वाचन।पदाधिकारी सोहैल अहमद ने बताया कि लोड टेस्टिंग के लिए 180 बीयू को चार-चार की संख्या में सीरीज कर सीयू और वीवी पैट के साथ कुल 45 सेट बनाए गए. वीवी पैट में 64 डमी सिंबल लोड किया गया. जबकि बीयू में 64 डमी बैलेट पेपर लगाए गए. इस टेस्टिंग का तात्पर्य 16 से अधिक अभ्यर्थी की स्थिति में मशीन की क्षमता जांचना होता है. लोड टेस्टिंग में कोई भी समस्या या त्रुटि नहीं आयी. सभी प्रक्रिया को इसीआइएल के इंजीनियरों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न किया.

123 मशीनों पर किया गया मॉक पोल

इवीएम सेल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि लोड टेस्ट संपन्न होने के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने दिनांक 01 जून को कुल एफएलसी ओके में से 123 मशीनों का याच्छादृत रूप से चयन किया गया, जिनमें 41 सेट मशीन पर 1200 मॉक पोल प्रारंभ किया गया तथा 82 सेट मशीन पर एक हजार मॉक पोल प्रारंभ किया गया. इस कार्य के लिए 75 मास्टर ट्रेनर की अलग से प्रतिनियुक्ति की गयी है. पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. किसी मशीन में अंत तक कोई त्रुटि नहीं हुई. वहीं पांच सौ का मॉक पोल सोमवार को कराया गया. नोडल पदाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मैनुअल ऑफ इवीएम के प्रावधान के अनुसार कुल एफएलसी ओके सीयू के पांच प्रतिशत पर मॉक पोल किया जाता है, जिसमें 123 मशीन पर एक जून को मॉक पोल हो गया. वहीं 82 मशीन पर पांच सौ मत डाल कर जांच की गयी. उन्होंने कहा कि पोल समाप्त होने पर वीवी पैट की पर्ची से सीयू का रिजल्ट मिलान किया जाता है. सभी मशीनों की सूची चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड किया जायेगा. इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी सीवान सदर पूजा श्रीवास्तव, सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सत्या कुमारी सिन्हा, सीपीआइएम के सुशील कुमार, बीएसपी के धुरेंद्र कुमार राम, जदयू के संजय प्रसाद सिंह तथा शम्स तबरेज आरएलजेपी (पी) के शशिभूषण पाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version