घर का नाम रखेंगे मोदी आवास

पीएम ने मंच से सौंपी चाबियां, बोले- घर मिला तो कैसा लग रहा है लाभुकों की आंखें हुईं नम, दिल से निकली दुआएं घर मिला तो कैसा लग रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सवाल सुनकर मंच पर खड़ी शुभावती देवी भावविभोर हो उठीं. झेंपते हुए उन्होंने सिर्फ सिर झुकाकर प्रणाम किया और पीएम के हाथों से अपने नए घर की चाबी ली.

By DEEPAK MISHRA | June 20, 2025 10:08 PM
feature

प्रतिनिधि,सीवान.पीएम ने मंच से सौंपी चाबियां, बोले- घर मिला तो कैसा लग रहा है लाभुकों की आंखें हुईं नम, दिल से निकली दुआएं घर मिला तो कैसा लग रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सवाल सुनकर मंच पर खड़ी शुभावती देवी भावविभोर हो उठीं. झेंपते हुए उन्होंने सिर्फ सिर झुकाकर प्रणाम किया और पीएम के हाथों से अपने नए घर की चाबी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में जब लाभुकों को मंच पर बुलाकर चाबी सौंपी गई, तो वह क्षण न केवल ऐतिहासिक बन गया बल्कि उन हज़ारों सपनों का पूरा होना भी साबित हुआ. जो वर्षों से पक्के घर की चाह में देखे जा रहे थे.प्रधानमंत्री ने जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चयनित लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी.सबसे पहले सीवान नगर परिषद क्षेत्र की शुभावती देवी को मंच पर बुलाया गया. उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री से चाबी ली, पर कुछ बोल न सकीं मंच से उतरने के बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलकर वह इतनी अभिभूत थीं कि शब्द ही नहीं निकल सके उन्होंने कहा, अब यह घर केवल घर नहीं, हमारी किस्मत बन गया है.दूसरी लाभुक सरिता देवी थीं, जिन्हें भी प्रधानमंत्री ने मंच पर बुलाकर चाबी सौंपी.चाबी लेने के बाद वह काफी देर तक मंच के पास भावुक होकर खड़ी रहीं.उन्होंने बताया कि मोदी जी के दिए पैसे से हमने सुंदर घर बनाया है, अब चाबी भी उन्हीं के हाथों मिली है हम अपने घर का नाम ””””मोदी आवास”””” रखेंगे इसी तरह गोपालगंज के दिव्यांग शिवजी सहनी, छपरा के इस्लाम, और सोनिया देवी को भी पीएम ने अपने हाथों चाबी दी.सभी लाभुकों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें समय पर राशि मिली और इससे उन्होंने अच्छे से पक्का मकान तैयार किया. अब जब पीएम ने खुद चाबी दी है, तो यह घर उनके लिए सौभाग्य का प्रतीक बन गया है. चाबी वितरण के दौरान लाभुकों की आंखों में आंसू थे, लेकिन चेहरे पर आत्मनिर्भरता और सम्मान की चमक साफ नजर आ रही थी.इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पूरे बिहार के 53,666 लाभुकों के बैंक खातों में कुल 5.37 अरब रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजी. उन्होंने एक बटन दबाकर इस राशि का स्थानांतरण किया.इसके साथ ही सारण और तिरहुत प्रमंडल के नगर निकाय क्षेत्रों में बनकर तैयार 6684 आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. इन सभी स्थानों पर स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों के बीच चाबी वितरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version