,डेढ़ सौ से अधिक गांव अंधेरे में

महाराजगंज अनुमंडल के गोरियाकोठी, बसंतपुर व लकड़ी नवीगंज में सोमवार की दोपहर आयी तेज आंधी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है.जिसका असर रहा कि मंगलवार को दूसरे दिन भी 150 गांव में दोबारा बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी

By DEEPAK MISHRA | June 3, 2025 9:29 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान- महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल के गोरियाकोठी, बसंतपुर व लकड़ी नवीगंज में सोमवार की दोपहर आयी तेज आंधी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है.जिसका असर रहा कि मंगलवार को दूसरे दिन भी 150 गांव में दोबारा बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी .हालांकि अन्य कई गांवों में जहां आंशिक नुकसान रहा,वहां आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.आंधी से विभिन्न प्रखंडों में 11 और 33 हजार वोल्ट की आपूर्ति लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.हालांकि बिजली कंपनी गड़बड़ियों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू करने की कोशिश में जुटी है.कंपनी के अनुसार आंधी ने इतनी तबाही मचाई कि 33 व 11 हजार वोल्ट की लाइन के ढाई सौ से अधिक बिजली खंभे और सैकड़ों इंसुलेटर व तार टूट गए. इससे इन लाइनों से जुड़े अधिकांश इलाके पूरी तरह अंधेरे में डूब गए बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में मंगलवार को जैसे तैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई.इस बीच शहरी क्षेत्र में 8 तो ग्रामीण क्षेत्रो में 14 घंटे तक लगातार ठप बिजली व्यवस्था से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया.घर घर मे पेयजल की किल्लत तो बाजार में प्रतिष्ठान को बंद कर देने की नौबत उतपन्न हो गई. इस बीच बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा तेज हवाओं का लगातार हवाला दिया जाता रहा. आवश्यक पेयजल के लिए लोगों को चापाकल का आश्रय लेना पड़ा.काफी संख्या में लोग आसपास के चापाकल से पानी ले जाते देखे गये. बिजली से संचालित बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठान दोपहर बाद बंद हो गए. बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था में शामिल इनवर्टर के भी ठप पड़ जाने से हर ओर त्राहिमाम की स्थिति रही. बसंतपुर के जेइ प्रकाश कुमार व गोरियाकोठी जेइ शशि कुमार ने बताया कि तेज हवा और पानी के बीच बनी विपरीत परिस्थितियों के बीच समस्या बनी हुई है.बसंतपुर, लकड़ी नवीगंज व गोरियाकोठी क्षेत्र में करीब आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरे हैं. जिससे बिजली के तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.जिसे सुव्यवस्थित किये जाने का काम जारी है.उन्होने बताया कि मंगलवार कि सुबह तक 33 हजार वोल्ट की अधिकतर लाइनें रि स्टोर कर दी गई थीं.इसके बाद एक-एक कर 11 हजार वोल्ट की लाइन को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है. ढाई सौ से अधिक कर्मी जुटे हैं आपूर्ति बहाल कराने में बिजली कंपनी के अनुसार आंधी और पानी से भारी क्षति हुई है.जैसे ही मौसम शांत हुआ, बिजली कंपनी के ढाई सौ से अधिक लाइनमैन पेट्रोलिंग पर निकल गए और फॉल्ट की पहचान कर उसे दुरुस्त करने में लग गए.पहले 33 हजार वोल्ट की लाइनों को दुरुस्त किया गया और फिर सभी कर्मियों को 11 हजार वोल्ट की लाइनों की मरम्मत में लगा दिया गया. कार्यों की मॉनिटरिंग खुद कंपनी के वरीय अधिकारी कर रहे थे. ध्वस्त ट्रांसफॉर्मर को लगाने का कार्य जारी आंधी से अनुमंडल में 10 बिजली ट्रांसफॉर्मर ध्वस्त हो गए.बसंतपुर, गोरियाकोठी जामों, बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न कई गांवों में पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए.प्रमुख आपूर्ति लाइनों की मरम्मत के बाद अब इन ट्रांसफार्मरों को बदलने व लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. मंगलवार की देर शाम तक अधिकांश गांवों में भी बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है. क्या कहते हैं अधिकारी सोमवार की आंधी-पानी ने जिले की आपूर्ति लाइनों को व्यापक नुकसान पहुंचाया. 33 और 11 हजार वोल्ट की मुख्य लाइनों के साथ ही एलटी लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुईं.कई स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण मरम्मत कार्य में कठिनाई आई. बुधवार की देर शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. प्रशांत कुमार पंडित, कार्यपालक अभियंता, महाराजगंज,

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version