चार बच्चों की मां के घर से गायब

थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव निवासी दिनेश राम की 33 वर्षीया पत्नी राधिका देवी 16 जुलाई, को कपड़ा खरीदने का बहाना बना कर बड़हरिया बाजार गई थी, जहां से वह अचानक गायब हो गई.वह चार बच्चों की मां है .

By DEEPAK MISHRA | July 27, 2025 9:56 PM
an image

सीवान/बड़हरिया. थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव निवासी दिनेश राम की 33 वर्षीया पत्नी राधिका देवी 16 जुलाई, को कपड़ा खरीदने का बहाना बना कर बड़हरिया बाजार गई थी, जहां से वह अचानक गायब हो गई.वह चार बच्चों की मां है . राधिका देवी अपने तीन बच्चों को अपने पति के पास छोड़कर घर गायब हुई है.परिजनों के अनुसार राधिका देवी अपने चार वर्षीय पुत्र को अपने साथ लेकर गई है. उसके पति दिनेश राम ने बताया कि राधिका देवी उनके घर से सोने-चांदी के नौ थाना गहने व करीब नगद 35 हजार रुपये लेकर घर गई है.उन्होंने अपनी पत्नी का बड़हरिया बाजार से ही अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लेने की आशंका जाहिर की है.परिजनों ने बताया कि थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुकट राम की बेटी राधिका देवी से ध्रुव राम के पुत्र दिनेश राम से 14 वर्षों पूर्व शादी हुई थी. दिनेश राम अपने ससुर सुकट राम के साथ मिल कर गायब राधिका देवी व अपने बच्चे की तलाश कर रहा है. दिनेश राम ने बताया कि राधिका देवी का मोबाइल चालू है.लेकिन फोन करने पर वह फोन नहीं उठा रही है. गायब राधिका देवी के पिता सुकट राम को भी राधिका देवी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर उसके बच्चे के साथ अपहरण कर लेने की आशंका है.उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि राधिका देवी का जेवर व रुपया के कारण अपहर्ता द्वारा उसकी हत्या भी की जा सकती है. परिजनों का कहना है कि इसकी सूचना बड़हरिया थाना में दी गयी है.लेकिन थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है.आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू हो जायेगी. दिनेश राम ने बताया कि इसके पूर्व भी राधिका देवी दो बार घर से गायब हुई थी.पीड़ित ने बताया कि पहले तो लगा कि वह बड़हरिया बाजार में सामान खरीदने गई है व लेट होने कारण अपने मायके नवलपुर चली गई होगी. वहां फोन करने पर पता चला कि वहां भी राधिका देवी नहीं गई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version