दहा नदी की सफाई को लेकर सांसद ने भेजा पत्र

सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने दहा नदी की गंभीर स्थिति को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. पत्र में उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि दहा नदी की सफाई, सौंदर्यीकरण एवं अतिक्रमण मुक्ति के लिए बुडको द्वारा तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अविलंब स्वीकृति प्रदान किया जाये.

By DEEPAK MISHRA | July 30, 2025 9:43 PM
an image

सीवान. सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने दहा नदी की गंभीर स्थिति को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. पत्र में उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि दहा नदी की सफाई, सौंदर्यीकरण एवं अतिक्रमण मुक्ति के लिए बुडको द्वारा तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अविलंब स्वीकृति प्रदान की जाए. सांसद ने कहा है कि दहा नदी की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है. लगभग 15-20 स्थानों से नालियों का गंदा पानी सीधे इस नदी में गिर रहा है. जिससे नदी प्रदूषित हो रही है. इसका सीधा असर शहर के पर्यावरण, जल जीवन और आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा पर पड़ रहा है. सांसद ने यह भी बताया कि अधिवक्ता प्रयाग कुमार द्वारा वर्ष 2023 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण में याचिका दायर की गई थी. जिसके आलोक में बुडको द्वारा डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजी जा चुकी है. 16 जनवरी को इस डीपीआर का पीपीटी प्रेजेंटेशन भी भेजा जा चुका है और 28 अप्रैल को इस विषय पर हुई एनजीटी की सुनवाई में भी इसपर चर्चा हुई थी.उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस विषय को प्राथमिकता देगी और सीवान की ऐतिहासिक दहा नदी को पुनर्जीवित करने में गंभीरता दिखायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version