चौथी बार सीवान आ रहे हैं नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को चौथी बार सीवान आ रहे. पहली बार वे चुनावी सभा से अलग किसी सरकारी कार्यक्रम में सीवान पहुंचेंगे और यहां के लोगों को कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री की सभा पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में आयोजित की जायेगी. जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है.

By DEEPAK MISHRA | June 10, 2025 9:16 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को चौथी बार सीवान आ रहे. पहली बार वे चुनावी सभा से अलग किसी सरकारी कार्यक्रम में सीवान पहुंचेंगे और यहां के लोगों को कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री की सभा पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में आयोजित की जायेगी. जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. अब तक प्रधानमंत्री मोदी तीन बार सीवान में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. पहली बार 9 मई 2014 को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए आये थे. लेकिन प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार के रूप में कंधवारा मैदान में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव के समर्थन में जनसभा की थी. इसके बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में वे बतौर प्रधानमंत्री सीवान सदर प्रखंड के ओरमा में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. तीसरी बार 21 मई 2024 को गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा मैदान में लोकसभा चुनाव के लिए जनसभा की थी. अब प्रधानमंत्री का यह चौथा दौरा पूरी तरह से सरकारी है. जहां वे विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनता को संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन के अनुसार, पीएमओ से अब तक आधिकारिक मिनट टू मिनट प्राप्त नहीं हुआ है, इसी सप्ताह सीवान पहुंच रही है एसपीजी, उसकी देखरेख में ही होगा आगे का कार्य प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम इसी सप्ताह सीवान पहुंच रही है. पीएम के आगमन से पहले ही सुरक्षा की कमान उसके द्वारा संभाल ली जायेगी. सभा स्थल के पास एक सेफ हाउस भी बनाया जायेगा, जो आकस्मिक स्थिति में प्रधानमंत्री के उपयोग के लिए तैयार होगा. इसमें सभी सुविधाएं जैसे फर्नीचर, आधुनिक कमोड और पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की निगरानी लगातार जारी है. सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्पेशल ब्रांच और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों से डीएसपी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद हो. सभा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का आगमन होगा. इसके लिए छह हेलीपैड बनाया जायेगा. पूरे इलाके को एनडीए नेताओं द्वारा होर्डिंग-पोस्टरों से सजाया जा रहा है और घर-घर जनसंपर्क कर लोगों को सभा में आने का न्योता दिया जा रहा है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री बिजली, सड़क, सिंचाई, पेयजल और स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा भी इस मौके पर कर सकते हैं. डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन को आधिकारिक रूप से अब तक दिल्ली से मिनट टू मिनट नहीं मिला है. इधर, पार्टी के कई नेताओं ने बताया कि लिखित जानकारी उनके पास भी नहीं है, लेकिन डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री से हमलोगों को इसकी मौखिक सूचना मिल गयी है. उनके द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया है.उसी को आधार मानकर लोगों से सभा में आने का न्योता दे रहे हैं. इसके लिए एनडीए का सारण प्रमंडलीय बैठक भी हो चुका है. तीन जिलों के पांच लाख लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री की सभा का आमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. तीन जिलों सीवान, गोपालगंज और सारण से अनुमानित तीन लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एनडीए द्वारा पांच लाख आमंत्रण पत्र वितरित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सांसद, विधायक, मंत्री और संगठन से जुड़े नेता खुद आम लोगों के घर जाकर आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. आमंत्रण कार्ड में कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे अंकित है, जबकि जिला प्रशासन इसे दोपहर का कार्यक्रम मानकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version