Navratri 2024: नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने की मां कुष्मांडा की पूजा, देवी मंदिरों में पूजा के लिए उमड़ रही है भक्तों की भीड़

Navratri 2024: हर के कचहरी रोड स्थित कचहरी दुर्गा माई शक्तिपीठ बन चुकी है. यहां पर माता की दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है.

By Radheshyam Kushwaha | October 6, 2024 6:08 PM
an image

Navratri 2024: सीवान. आज रविवार को नवरात्रि का चौथा दिन है. नवरात्र के चौथे दिन जिलेभर में श्रद्धालुओं ने मां कुष्मांडा देवी के स्वरूप की उपासना व पूजा- अर्चना की. मंदिरों में सुबह छह बजे से ही पूजा अर्चना करने के लिए मां दुर्गा के भक्त उमड़ पड़े. इस दौरान मंदिरों में गूंजते दुर्गा माता के कर्णप्रिय भजनों ने माहौल को भक्तिमय बनाये रखा.

देवी मंदिरों में पूजा के लिए उमड़ रही है भक्तों की भीड़

नगर के कचहरी रोड़ स्थित दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर,रजिस्ट्री कचहरी रोड़ काली मंदिर, स्टेशन रोड़ स्थित संतोषी मां मंदिर, महाराजगंज स्थित जरती माई मंदिर, मैरवा स्थित चननिया डीह मंदिर सहित अन्य दुर्गा माता मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. बुढ़िया माई मंदिर के पंडित धनंजय पांडे ने बताया कि नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है.

Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर में शिक्षक ने होमवर्क के लिए छात्र को बेरहमी से पीटा, तस्वीर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

शक्तिपीठ बन चुकी है कचहरी के दुर्गा माई

शहर के कचहरी रोड स्थित कचहरी दुर्गा माई शक्तिपीठ बन चुकी है. ऐसी मान्यता है कि यहां आकर जो भी भक्त मां दुर्गा का दर्शन और पूजन करने के बाद मन की बात कह देते हैं वह अवश्य पूरी हो जाती है. मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि दूर दराज के श्रद्धालु आकर मां का दर्शन व पूजन करते हैं. यह मंदिर बहुत ही पुराना है. पुजारी विद्याभूषण पाण्डेय कहते हैं कि जिला मुख्यालय से गुजरने वाले लगभग हर लोग यहां आते हैं और मां का दर्शन पूजन करने के बाद ही अपना आगे का कार्य कते हैं. नवरात्र के पांचवे दिन सोमवार को स्कंदमाता की पूजा होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version