दहेजके लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

एमएच नगर थाना के महुअल महाल में दहेज में तीन लाख नकद रुपया नहीं मिलने पर 22 वर्षीय नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गया. मृतका महुअल महाल निवासी मनीष पांडे की 22 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी है, वह गर्भवती थी.

By DEEPAK MISHRA | July 28, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के महुअल महाल में दहेज में तीन लाख नकद रुपया नहीं मिलने पर 22 वर्षीय नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गया. मृतका महुअल महाल निवासी मनीष पांडे की 22 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी है, वह गर्भवती थी. इस मामले में मृतका के पिता दरौली के बेलसुई निवासी विजय पांडे ने स्थानीय थाना में पति मनीष पांडे, ननद मोनाली कुमारी व सास आशा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सात मार्च को बेटी मनीषा की शादी महुअल महाल निवासी अजय पांडे के पुत्र मनीष पांडे उर्फ सन्नी पांडे के साथ हुई थी. जहां शादी में उपहार स्वरुप फर्नीचर सेट व ढाई लाख रुपये दिया गया था. दो माह बाद मेरी बेटी मेरे पास आयी थी, तो हमें बताया कि पति, ननद व सास द्वारा मेरे पेट से बच्चा गिराने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. बोलते हैं कि अपने बाप से तीन लाख रुपये मांग कर लाओ नहीं तो बच्चा गिरवा देगें. जहां समझा बुझाकर अपनी बेटी को ससुराल विदा किया था. तभी 27 जुलाई की रात आठ बजे सूचना मिली कि बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. हत्या की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार दल बल के साथ महुअल महाल गांव पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सीवान भेज दिया. देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर शव महुअल गांव पहुंचा. जहां शव का अंतिम संस्कार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version