नित्यानंद राय ने लोगों को दिया न्योता

आगामी 20 जून को पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार सत्यम सिंह के घोडगहिया स्थित आवास पर हुई.

By DEEPAK MISHRA | June 18, 2025 9:47 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. आगामी 20 जून को पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार सत्यम सिंह के घोडगहिया स्थित आवास पर हुई. नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर आमजन को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दें और उन्हें सभा स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभायें. उन्होंने कहा कि यह रैली केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि विकास के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है. इसमें हर कार्यकर्ता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से टीम भावना और समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि जनसभा को अभूतपूर्व सफलता दिलाई जा सके.केंद्रीय मंत्री ने मौके पर मौजूद लोगों को अक्षत और पुष्प देकर प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा कि यह सभा बिहार में हो रहे बदलाव और विकास कार्यों की एक मजबूत झलक होगी, जिसमें जनता की भागीदारी से सरकार को और अधिक मजबूती मिलेगी. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहनी, सत्यम सिंह, जितेश सिंह, अनुराधा गुप्ता, इंद्रेव सिंह पटेल, अनिता देवी, हैप्पी यादव, राजीव कुमार सिंह तथा अनुरंजन मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नेता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version