तैयारियों का नित्यानंद राय ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री के 20 जून के कार्यक्रम की सफलता और तैयारियों के निरीक्षण के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पचरुखी पहुंचे. जहां पचरुखी मंडल अध्यक्ष इंदु देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार बिहार के सीवान में प्रधानमंत्री आ रहे है.

By DEEPAK MISHRA | June 17, 2025 9:27 PM
feature

पचरुखी. प्रधानमंत्री के 20 जून के कार्यक्रम की सफलता और तैयारियों के निरीक्षण के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पचरुखी पहुंचे. जहां पचरुखी मंडल अध्यक्ष इंदु देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार बिहार के सीवान में प्रधानमंत्री आ रहे है. आज बिहार का सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. सीवान भी उससे अछूता नहीं है. सीवान में भी विकास दिख रही है. सीवान की धरती पर आप सभी के बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने का न्योता देने आया हूँ और मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप सभी भारी से भारी संख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के सभा को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाए. पचरुखी पहुंचने पर मंडल अध्यक्ष इंदु देवी व संतोष कुमार आडवाणी ने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल व कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल ने भी गृह राज्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष इंदु देवी ने क़ी. मौके पर महेश साहनी, सोनी गुप्ता, अम्बालाल शर्मा, पिंकू पांडे, अरविन्द सिंह, प्रभुनाथ महतो, ललन प्रसाद, संतोष पांडे, शशिकांत ओझा, रजनीकांत पांडे, त्रिभुवन पांडे, शम्भू सिंह, सत्यम सिंह, सोनू, जीतेश सिंह व हैप्पी यादव आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version