सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को पचरूखी प्रखंड के जसौली में आयोजित सभा को लेकर जिला प्रशासन ने वाहनों के आवागमन के लिहाज से रूट चार्ट जारी किया है, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो.
जसौली के कार्यक्रम स्थल तक इन रास्तों से जा सकेंगे लोग
पचरुखी बाइपास की तरफ से कार्यक्रम स्थल के लिए रूट निर्धारित
रसुलपुर से सीवान आने वाली बड़ी गाड़ियों को रसुलपुर से चैनपुर तक डायवर्ट किया जायेगा. छोटी गाड़ियों को दरौंदा ढाला से महाराजगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर जाने वाली गाड़ियों को दरौंदा से मोहम्मदपुर (पचरुखी) बाइपास तक जाने के बाद चिह्नित पार्किंग स्थल पर तरीके से लगा दी जायेगी. एकमा रसुलपुर की तरफ से आने वाली गाडियां चैनपुर रसुलपुर रोड के रास्ते एनएच-531 से पचरुखी (मोहम्मदपुर) बाइपास की तरफ से कार्यक्रम स्थल स्थित नारायणपुर पार्किंग तक जा सकेंगी. सिसवन की तरफ से आने वाली गाडियां चैनपुर रसुलपुर रोड़ के रास्ते एनएच-531 से पचरुखी (मोहम्मदपुर) बाइपास की तरफ से कार्यक्रम स्थल स्थित नारायणपुर पार्किंग तक जा सकेंगी. महाराजगंज की तरफ से आने वाली गाड़ियां दरौंदा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगी. महाराजगंज से चौमुखा होते हुए भवानी मोड़ तक जाने का रास्ता बंद रहेगा. यह रास्ता वनवे के रूप में पचरुखी से महाराजगंज की तरफ खुला रहेगा. महाराजगंज से कार्यक्रम स्थल जाने वाली गाड़ियां दरौधा होते हुए एनएच-531 से पचरुखी बाइपास तक जा सकेंगी. पचरुखी क्षेत्र के स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए भवानी मोड़ से चौमुखा के लिए सीवान के लिए छोटी गाड़ियां जा सकेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है