प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के पकड़ी व सहुली पंचायत में मुखिया पद व रजनपुरा ग्राम कचहरी में सरपंच पद का नामांकन शनिवार से प्रारंभ हो गया है. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों का नामांकन का कार्य को ले हेल्प डेस्क बनाया गया हैं. नामांकन के पहले दिन शनिवार को एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन नहीं कराया. नामांकन 20 जून तक तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 21 से 23 जून तक, जबकि अभ्यर्थियों के नाम वापसी की तिथि 24 से 25 जून तक है निर्घारित है. अभ्यर्थियों के नाम वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थी की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक का आवंटन 26 जून, मतदान 9 जुलाई को संपन्न होगा. मतगणना 11 जुलाई को होगी. मतगणना प्रखंड मुख्यालय में संपन्न कराया जायेगा. पंचायत उपचुनाव में मुखिया का चुनाव इवीएम के माध्यम से तथा सरपंच पद का उपचुनाव मत पत्र, के माध्यम से संपन्न कराया जाना है. बता दें कि प्रखंड के सहुली और पकड़ी पंचायत की मुखिया व रजनपुरा के सरपंच की आकस्मिक निधन के पश्चात पद रिक्त हो गया था.
संबंधित खबर
और खबरें