पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों को थमाया जा रहा है नोटिस

खरीफ सीजन 2024-25 में किसानों से खरीदे गए धान का चावल नहीं जमा करने वाले पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों के खिलाफ अब कार्रवाई तेज हो गई है. जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश और सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम के निर्देश पर शुक्रवार से जिला सहकारिता विभाग और सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की टीम एक्शन में आ गई है.

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:44 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. खरीफ सीजन 2024-25 में किसानों से खरीदे गए धान का चावल नहीं जमा करने वाले पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों के खिलाफ अब कार्रवाई तेज हो गई है. जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश और सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम के निर्देश पर शुक्रवार से जिला सहकारिता विभाग और सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की टीम एक्शन में आ गई है. प्रबंध निदेशक सह डीसीओ सौरभ कुमार के आदेश पर बैंक की टीम गांव-गांव जाकर पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों के आवास पर नोटिस तामील करवा रही है., कार्रवाई की चेतावनी के साथ माइक से कहा जा रहा है और डुगडुगी बजाकर आमजन को भी सूचना देने की बात कहीं जा रही है कि अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 27 जुलाई तक संबंधित पैक्स द्वारा बकाया सीएमआर चावल की आपूर्ति नहीं की गई, तो अगली बार पूरे क्षेत्र में डुगडुगी बजाकर चेतावनी दी जायेगी. साथ ही आगे की कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी.शुक्रवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की टीम ने बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर पैक्स, भगवानपुर हाट प्रखंड के सरायपड़ौली पैक्स और गोपालपुर पैक्स में जाकर अध्यक्ष, प्रबंधक और प्रबंधकारिणी सदस्यों को नोटिस तामिला कराया. इस कार्रवाई में शाखा प्रबंधक ज्योति, शशांक शेखर, राजेश प्रसाद, कृष्णा कुमार, मुकेश पटेल और प्रमोद ठाकुर शामिल थे.बैंक टीम ने साफ कहा है कि सरकार की राशि और किसानों के धान से समझौता नहीं किया जाएगा. बकाया चावल हर हाल में जमा कराना है. .जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान लेकर चावल नहीं देने वाले पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक और समिति के सदस्यों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने बताया कि 27 जुलाई तक बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स के खिलाफ न सिर्फ डुगडुगी बजाकर सार्वजनिक घोषणा की जाएगी, बल्कि प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version