प्रतिनिधि,जीरादेई. थाना क्षेत्र के खरगिरामपुर में सोमवार की अहले सुबह एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में खरगिरामपुर गांव के योगेंद्र यादव का पुत्र राहुल यादव (30) पुलिस की गोली से घायल हो गया. बताया जाता हैं कि राहुल हाल ही में तिहाड़ जेल से छूट कर आया था.एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. जिसका इलाज चल रही है. अन्य की गिरफ्तारी भी की गयी है. बताया जाता हैं कि एसटीएफ को सूचना मिली कि राहुल यादव खरगिरामपुर स्थित अपने घर पर है स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ की टीम संयुक्त रूप से राहुल के घर छापेमारी की. पुलिस को देख राहुल यादव अपने घर के छत से कूद कर खेत की ओर भागने का प्रयास किया व इसी क्रम में पुलिस पर अपने पिस्टल से फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई जिसमें एक गोली राहुल के पैर में तथा दूसरी गोली उसके हाथ में लग गई .जिसमें वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया .जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. तलाशी के दौरान हथियार बरामद इधर गिरफ्तार अपराधियों की जब पुलिस ने तलाशी लिया तब राहुल के पास से एक पिस्टल और दो खोखा बरामद किया गया.वही पुलिस उसके निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही हैं. पुलिस को अंदेशा हैं कि राहुल के पास से कुछ और भी बरामद हो सकता हैं. राहुल पर है चार मामले दर्ज बताया जाता है कि राहुल यादव पर जिला सहित दिल्ली में चार मामले दर्ज हैं. जिसमें जीरादेई थाना में दो हत्या और शराब, असांव में शराब और दिल्ली के द्वारिकापुरी में 307 का मामला दर्ज हैं .जहां राहुल घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था.घटना के बाद पूरे थाना क्षेत्र में जहां हड़कंप मच गया. पुलिस राहुल की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है.थानाध्यक्ष सोनी कुमारी का कहना है कि पूर्व में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. गोलियों की तड़तड़हट से लोगों की खुली नींद खरगी रामपुर में एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगो की नींद खुली. जबतक लोगों को कुछ पता और सूचना मिलती. एसटीएफ और पुलिस ने राहुल को घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें