सदर अस्पताल में अब 24 घंटे पैथोलॉजिकल जांच

प्रभात खबर में 14 मई को प्रकाशित खबर,सात लब टेक्नीशियन,फिर भी 24 घंटे जांच की सुविधा नहीं "को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है.अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने मरीजों की परेशानियों को देखते हुए पैथालॉजी विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ अनूप कुमार दुबे को सदर अस्पताल में 24x7 पैथोलॉजी जांच सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है

By DEEPAK MISHRA | July 29, 2025 8:48 PM
an image

सीवान. प्रभात खबर में 14 मई को प्रकाशित खबर,सात लब टेक्नीशियन,फिर भी 24 घंटे जांच की सुविधा नहीं “को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है.अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने मरीजों की परेशानियों को देखते हुए पैथालॉजी विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ अनूप कुमार दुबे को सदर अस्पताल में 24×7 पैथोलॉजी जांच सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. पैथोलॉजी विभाग के लिए नये मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में दो कमरे उपलब्ध करा दिया गया है. अधीक्षक का निर्देश मिलते ही पैथोलॉजी को नये भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.नये भवन में शिफ्ट होने के बाद मरीजों को 24 घंटे सेवा मिलेगी. 134 प्रकार की जांचों में मात्र 84 प्रकार की होती है जांच सदर अस्पताल में कुल 134 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचों की सुविधा होनी चाहिए, लेकिन फिलहाल सिर्फ 84 तरह की जांच ही बड़ी मुश्किल से हो पा रही हैं.खून, पेशाब, ब्लड सूगर, हीमोग्लोबीन, टीसी-डीसी,सीरम इलेक्ट्रोलाइट, हेपेटाइटिस,एलएफटी,केएफटी, सीबीसी सहित अन्य कॉमन जांच को छोड़ दें तो कई प्रकार के एडवांस प्रोफाइल जांच की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है.अस्पताल के पैथोलॉजी जांच घर में थायराइड प्रोफाइल, स्टूल टेस्ट, विटामिन की जांच सहित अन्य प्रकार के एडवांस हारमोनल जांच की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. इस कारण मरीजों को ज़रूरी जांच के लिए निजी पैथोलॉजी लैब की ओर रुख करना पड़ता है, जांच करने के लिए लगाये गये हैं सात लैब टेक्नीशियन सदर अस्पताल के लैब को चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीओसीटी सर्विसेज को जिम्मेदारी दी गई है कि वह विभाग द्वारा निर्धारित किए गए 134 प्रकार के पैथोलॉजी जांच मरीजों को करे. पीओसीटी सर्विसेज द्वारा चार लैब टेक्नीशियनों एवं एक डेटा ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है.सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा अपने तरफ से कार्य में सहयोग करने के लिए अलग से तीन लैब टेक्नीशियनों को सहयोग करने के लिए ड्यूटी लगाया गया है. साथ ही सदर अस्पताल द्वारा कई प्रकार के जांच उपकरण भी उपलब्ध कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सात लैब टेक्नीशियन में से अधिकांश की ड्यूटी एक ही पाली में लगाई जाती है. शिफ्ट में बंटवारे की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जिससे मरीजों को विभाग के निर्देशानुसार 24X7 जांच की सुविधा नहीं मिलती. क्या कहते है जिम्मेदार पुराने ओपीडी भवन से नये भवन में पैथोलॉजी विभाग को शिफ्ट किया जा रहा है.नये भवन में शिफ्ट हो जाने के बाद संभवतः अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से मरीजों को 24 घंटे सेवा मिलनी लगेगी. डॉ अनूप कुमार दुबे,नोडल ऑफिसर,सदर अस्पताल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version