अब इस स्टेशन पर नहीं रुकेगी आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन, हजारों यात्रियों के लिए बैड न्यूज

Special Train: आठ अगस्त से चलने वाली आनंद विहार–पटना विशेष ट्रेन का दिघवारा स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. यात्रियों का कहना है कि यह स्टेशन महत्वपूर्ण है और यहां ट्रेन रुकने से लोगों को सुविधा मिलती. उन्होंने सांसद से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की है.

By Paritosh Shahi | August 3, 2025 6:02 PM
an image

Special Train: 8 अगस्त से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से पटना जंक्शन तक चलने वाली एक रिजर्व्ड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04090/04089) दिघवारा स्टेशन पर नहीं रुकेगी. यह खबर सामने आते ही स्थानीय यात्रियों में नाराजगी और मायूसी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि अगर यह ट्रेन दिघवारा स्टेशन पर रुकती तो पटना और दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलती.

लोगों में नाराजगी

रेलवे ने जानकारी दी है कि यह विशेष ट्रेन त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है. आनंद विहार से पटना जाने वाली ट्रेन (04090) 8 अगस्त से 7 नवंबर तक हर दिन चलेगी. वहीं पटना से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन (04089) 9 अगस्त से 8 नवंबर तक रोजाना चलेगी. यानी यह सेवा करीब तीन महीने तक उपलब्ध रहेगी.

हालांकि, इस ट्रेन का ठहराव दिघवारा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज हैं. उनका कहना है कि दिघवारा स्टेशन से आसपास के कई प्रखंडों के लोग यात्रा करते हैं. यह इलाका धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में यहां ट्रेन नहीं रुकने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी होगी.

फैसले पर उठ रहा सवाल

स्थानीय निवासी रमेश वैश्य, राजेश कुमार सिंह, अमर प्रसाद, संजीव कुमार साह, रौशन मिश्रा और सरोज कुमार ने इस फैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जब इस ट्रेन का ठहराव बलिया, सहतवातर और सुरेमनपुर जैसे छोटे स्टेशनों पर है तो फिर दिघवारा को नजरअंदाज क्यों किया गया?

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सांसद से उम्मीद लगाए बैठे हैं लोग

लोगों ने कहा कि दिघवारा में ठहराव होने से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलती, बल्कि रेलवे को भी कमाई में इजाफा होता. अब लोग सांसद राजीव प्रताप रूडी से उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने सांसद से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर खुद पहल करें और रेलवे मंत्रालय से बात कर दिघवारा में ट्रेन का स्टॉपेज दिलवाएं.

यात्रियों को भरोसा है कि यदि यह मांग सांसद के जरिए रेलवे तक पहुंचती है तो स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति मिल सकती है. फिलहाल लोग इस फैसले से नाराज हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द कोई सकारात्मक पहल होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version