मैरवा. मैरवा नगर पंचायत में होने वाले मुख्य पार्षद पद के लिए अंतिम दिन गुरुवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जिसमें आशिया नाज, सुशीला देवी व पूर्व चेयरमैन किसमती देवी शामिल रहीं.
सात प्रत्याशी करा चुके हैं नामांकन
13 वार्डों में 25 बूथों पर होगा मतदान
मैरवा नगर पंचायत में होने वाले मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर 13 वार्डों में 25 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें नौ चलंत बूथ हैं. इसमें वार्ड एक से 13 तक के मतदाता वोट करेंगे.नपं हसनपुरा उपचुनाव : अंतिम दिन एक अभ्यर्थी ने भरा पर्चा
हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा में उपचुनाव को लेकर अंतिम दिन गुरुवार को कुलदीप यादव ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस प्रकार जैबुल निशा व कुलदीप यादव ने अपना-अपना नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया है. बीडीओ-सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि एक महिला सहित दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है. वहीं, संविक्षा 6 से 9 जून तक होनी है. जबकि अभ्यर्थियों की नाम वापसी 10 जून से 12 जून तक होगी. वहीं सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिह्न का आवंटन 13 जून, मतदान 28 जून को अरंडा टोला नवादा स्थित दारोगा राम के मकान के समीप चलंत मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा. वहीं, मतगणना 30 जून को होनी है. गौरतलब हो कि नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा निवासी खुर्शीद आलम के आकस्मिक निधन के पश्चात वार्ड पार्षद का पद रिक्त हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है