प्रतिनिधि,सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के सीवान -लकड़ी मुख्य मार्ग पर स्थित आजाद मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से घायल एक मजदूर की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बदरजिम गांव निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार यादव के रूप में की गई .घायल उसी गांव का राजकुमार है. घटना के संबंध में घायल राजकुमार ने बताया कि हम लोग शहर के हरदिया मोड़ स्थित सीमेंट गोदाम में मजदूरी का काम करते हैं. शुक्रवार की देर रात्रि तकरीबन 10 बजे के करीब हम लोग साइकिल से र बदरजिमी जा रहे थे. हम लोग आजाद मोड़ के समीप ही पहुंचे थे. तब तक पीछे से अज्ञात वाहन ने हम लोगों को ठोकर मार दिया. जिसमें मैं और अशोक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने हम लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अशोक यादव की दूसरे दिन सुबह मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दी तीन भाइयों में बड़ा था अशोक परिजनों ने बताया कि अशोक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था .जो परिवार के पालन पोषण के लिए सीमेंट गोदाम में मजदूरी करता था. प्रतिदिन वह साइकिल से सीवान में मजदूरी करने आता था और रात्रि में वापस लौट जाता था .जिसका एक पुत्र और एक पुत्री भी है. शनिवार की दोपहर जैसे ही अशोक का शव उसके घर पहुंचा की सभी दहाड़ मार कर रोने लगे .पति की याद में उसकी पत्नी बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें