बिजली संकट से एक लाख की आबादी परेशान

बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बिजली की आपूर्ति अनियमित रही. सोमवार की शाम अनुमंडल के बसंतपुर, गोरियाकोठी व लकड़ी नबीगंज प्रखंड में आयी आंधी-पानी के बाद से बिजली व्यवस्था बिगड़ी हुई है. इसका असर गोरेयाकोठी व बसंतपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े एक लाख से अधिक लोगों पर पड़ा है.

By DEEPAK MISHRA | June 4, 2025 9:59 PM
an image

प्रतिनिधि,महाराजगंज. बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बिजली की आपूर्ति अनियमित रही. सोमवार की शाम अनुमंडल के बसंतपुर, गोरियाकोठी व लकड़ी नबीगंज प्रखंड में आयी आंधी-पानी के बाद से बिजली व्यवस्था बिगड़ी हुई है. इसका असर गोरेयाकोठी व बसंतपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े एक लाख से अधिक लोगों पर पड़ा है. गोरेयाकोठी तथा चंदौली पावर सब स्टेशन को मलमलिया स्थित महाराजगंज पावर ग्रिड से बिजली मिलती है. यहां से जुड़े एक लाख लोगों को भी जरूरत के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है. बुधवार को दिन में केवल दो से ढाई घंटे बिजली आई.रात में कुछ ही घंटे सप्लाई मिली. उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इन्वर्टर भी पूरी तरह से जवाब दे चुके हैं. इधर भीषण गर्मी में 72 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं में हहाकार मचा रहा. बिजली आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ता बीती रात अंधेरे में रहने पर मजबूर हुए .बिजली आपूर्ति बंद होने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में टंकी की पानी खत्म होते ही लोग परेशान रहे. इधर ग्रामीण इलाकों में लोग दिनभर पेड़ की छांव में बैठकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. जेइ प्रकाश कुमार ने बताया कि शीध्र ही क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई है. जल्द ही अन्य जगहों पर भी बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version