सीवान. जिला आवंटन से वंचित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को विभाग मौका दिया है. प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पद के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित शेष 78 अभ्यर्थियों से रिक्ति वाले जिलों में से तीन-तीन जिलाें का विकल्प मांगा गया है. वंचित अभ्यर्थी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 15 अप्रैल तक विकल्प का चयन कर सकते है. अभ्यर्थी द्वारा दिये गये विकल्प के आधार पर पोस्टिंग के लिए जिला आवंटित होगा. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये है. विकल्प के लिए रिक्ति वाले जिलों की सूची भी जारी की गयी है. मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पदस्थापन के लिए सफल अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प एवं जिलावार उपलब्ध रिक्तियों के आलोक में सॉफ्टवेयर के माध्यम से तीन अप्रैल को 1020 अभ्यर्थियों को उनके विकल्प प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अनुरूप जिला आवंटित किया गया. वहीं, 78 अभ्यर्थियों का जिला आवंटन नहीं हो सका. क्योंकि, अभ्यर्थी द्वारा जिन जिलों के विकल्प दिये गये थे, वहां उस कोटि में रिक्ति ही नहीं थी. जिले में प्रधान शिक्षक की 1167 रिक्ति है, जबकि 1137 अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें