पंचायत सचिवों को राजस्व कार्य का प्रशिक्षण

सीवान.राजस्व कर्मियों की हड़ताल के मद्देनज़र राज्य सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के तहत पंचायत सचिवों को राजस्व विभाग के कार्यों के निष्पादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि विभागीय कार्यों में कोई व्यवधान न आए. इसी क्रम में सोमवार को जिला परिषद सभागार में पंचायत सचिवों को राजस्व कार्यों से संबंधित विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया

By DEEPAK MISHRA | May 26, 2025 9:47 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान.राजस्व कर्मियों की हड़ताल के मद्देनज़र राज्य सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के तहत पंचायत सचिवों को राजस्व विभाग के कार्यों के निष्पादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि विभागीय कार्यों में कोई व्यवधान न आए. इसी क्रम में सोमवार को जिला परिषद सभागार में पंचायत सचिवों को राजस्व कार्यों से संबंधित विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सचिवों को राजस्व विभाग की प्रक्रियाओं, दस्तावेज़ों की तैयारी और नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं के विषय में सक्षम बनाना था.प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी पंचायत सचिव अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व संबंधी कार्यों जैसे म्यूटेशन, दाखिल-खारिज आदि का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे.जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि इस व्यवस्था से आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और राजस्व कार्य नियमित रूप से चलते रहेंगे. मेहंदार में पूजा करने के दौरान महिला की मंगलसूत्र चोरी सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के मेहंदार मंदिर में सोमवार को पुजा करने आयी एक महिला की मंगलसूत्र चोरी हो गई. घटना के संबंध में मांझी थाना क्षेत्र महमदपुर गांव के धनंजय उपाध्याय ने बताया कि उनकी पत्नी किरण देवी सोमवार की सुबह करीब 7 :30 बजे मेहंदार मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने गई थी. इसी दौरान किसी ने उसके गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया.महिला के पति ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने तथा मंदिर के गर्भ गृह की सीसीटीवी फुटेज जांच करने की गुहार लगाया है . पीड़ित ने चोरी गयी गहने की कीमत करीब 1.50 लाख रूपये बताया है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version