Siwan News : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रोगी हितधारक मंच का गठन

हसनपुरा के बसंत नगर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 24, 2025 9:05 PM
an image

सीवान. हसनपुरा के बसंत नगर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रोगी हितधारक मंच (पीएसपी) का गठन किया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र कुमार रणवां ने बताया कि इस मंच का मुख्य उद्देश्य रोगियों, उनके परिजनों, आशा, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है. यह समय पर इलाज और जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ वंचित वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का भी काम करेगा. हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र का पांचवां पीएसपी है, जिसका गठन आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सीएचओ राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ. बैठक में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी और बीसी सोनू कुमार ने फाइलेरिया, टीबी, कालाजार, मलेरिया, एइएस, जेइ और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर चर्चा की. इससे पहले गायघाट, पियाउर, सहूली और लहेजी गांवों में भी पीएसपी गठित हो चुका है. इस मंच से स्वास्थ्य प्रणाली और समुदाय के बीच मजबूत सेतु बनेगा, जिससे मरीजों की समस्याएं और सुझाव सीधे नीति निर्माताओं तक पहुंचेंगे. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने कहा कि पीएसपी का उद्देश्य उत्तरदायी, सहभागी और मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य तंत्र स्थापित करना है. यह मंच समुदाय आधारित स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूती देगा, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ायेगा. भविष्य में यह मंच वंचित वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने और संचार का स्थायी माध्यम बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इस दौरान फाइलेरिया रोगियों को एमएसडीपी किट वितरित की गयी और साफ-सफाई पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में सीएचओ राजेंद्र कुमार, सिफार प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य अनिता देवी, एएनएम कुमारी दीपिका साह, आशा, आंगनबाड़ी सेविका और सामाजिक कार्यकर्ता अनंत सहनी सहित कई लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version