मरीजों का प्रतिवेदन पोर्टल पर होगा अपलोड

जिले में मलेरिया उन्मूलन की दिशा में एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आइएचआइपी) के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं.सदर अस्पताल परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने बताया कि आइएचआइपी मलेरिया मरीजों की सटीक जानकारी संधारण और निगरानी में क्रांतिकारी बदलाव लायेगा.

By DEEPAK MISHRA | August 2, 2025 9:25 PM
an image

सीवान. जिले में मलेरिया उन्मूलन की दिशा में एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आइएचआइपी) के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं.सदर अस्पताल परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने बताया कि आइएचआइपी मलेरिया मरीजों की सटीक जानकारी संधारण और निगरानी में क्रांतिकारी बदलाव लायेगा. डेटा अपलोड करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ. एनके सिन्हा ने बताया कि बिहार में मलेरिया उन्मूलन अपने अंतिम चरण में है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद के मार्गदर्शन में विभाग और सहयोगी संस्थाएं इस लक्ष्य को जल्द हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं. वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों से दो-दो कर्मियों को प्रशिक्षण देकर आईएचआईपी पोर्टल पर मलेरिया मरीजों की जानकारी अपलोड करने की प्रक्रिया सिखाई गई.अब सभी मलेरिया मरीजों का डेटा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है, ताकि सतत् निगरानी, उपचार और रिपोर्टिंग सुनिश्चित हो सके. मरीजों का प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड करना है अनिवार्य प्रशिक्षण में लाइव डेमो के माध्यम से साइन-इन, मंथली सस्पेक्टेड टेस्ट बल्क एंट्री, मलेरिया फॉर्म, डायग्नोसिस और फॉलोअप रिपोर्ट अपलोड करने की तकनीकी जानकारी दी गई. भारत सरकार के निर्देशानुसार, मलेरिया धनात्मक मरीजों का पेपरलेस प्रतिवेदन आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है. इस पहल से मलेरिया नियंत्रण में त्वरित कार्रवाई और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. कार्यशाला में डॉ. ओम प्रकाश लाल, विकास कुमार, प्रीति आनंद, कुंदन कुमार, राकेश कुमार सहित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version