सीवान. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र के मध्य एक जोड़ी नयी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन 22 जून से किया जायेगा. उद्घाटन 20 जून को सीवान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पाटलिपुत्र स्टेशन से 11:50 बजे 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में किया जायेगा. फलस्वरूप 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर नई वंदे भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी 20 जून को पाटलिपुत्र से 11:50 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 12:35 बजे, मुजफ्फरपुर से 13:45 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 15:25 बजे, सगौली से 15:45 बजे, बेतिया से 16:25 बजे, नरकटियागंज से 17:15 बजे, बगहा से 18:15 बजे तथा कप्तानगंज से 20:15 बजे छूटकर गोरखपुर 21:30 बजे पहुंचेगी. इसके पश्चात नियमित रूप से 26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचलन 22 जून से सप्ताह में छह दिन शनिवार को छोड़कर किया जायेगा. नियमित रूप से 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस 22 जून से गोरखपुर से 05:40 बजे प्रस्थान कर कप्तानगंज से 06:26 बजे, बगहा से 07:32 बजे, नरकटियागंज से 08:05 बजे, बेतिया से 08:37 बजे, सगौली से 08:52 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 09:10 बजे, मुजफ्फरपुर से 10:55 बजे तथा हाजीपुर से 11:42 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 12:45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 22 जून से पाटलिपुत्र से अपराह्न 3:30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से शाम 04:10 बजे, मुजफ्फरपुर से शाम 05:05 बजे, बापूधाम मोतिहारी से शाम 06:25 बजे, सगौली से 06:45 बजे, बेतिया से रात्रि 07:02 बजे, नरकटियागंज से रात्रि 07:35 बजे, बगहा से रात्रि 08:04 बजे तथा कप्तानगंज से रात्रि 09:40 बजे छूटकर गोरखपुर रात्रि 10:30 बजे पहुंचेगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस 08 कोचों की चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें