जलजमाव से त्रस्त हैं लोग

नगर पंचायत बनने के बावजूद बरसात के साथ प्रखंड मुख्यालय के दुकानदारों, ग्रामीणों व राहगीरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. बारिश के साथ ही बड़हरिया -गोपालगंज मेन रोड में टेलीफोन एक्सचेंज से बड़हरिया पुरानी बाजार तक में रोड पर घुटने भर पानी लग जा रहा है तो जामो रोड नाले में तब्दील हो जा रहा है.

By DEEPAK MISHRA | August 3, 2025 9:53 PM
an image

प्रतिनिधि, बड़हरिया. नगर पंचायत बनने के बावजूद बरसात के साथ प्रखंड मुख्यालय के दुकानदारों, ग्रामीणों व राहगीरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. बारिश के साथ ही बड़हरिया -गोपालगंज मेन रोड में टेलीफोन एक्सचेंज से बड़हरिया पुरानी बाजार तक में रोड पर घुटने भर पानी लग जा रहा है तो जामो रोड नाले में तब्दील हो जा रहा है. बड़हरिया-गोपालगंज में रोड के ही खानपुर गांव में महीनों से जलजमाव है. जहां लगातार जल जमाव से गड्ढे बन गये हैं, जो यात्रियों के लिए परेशानियों का सबब बन चुके हैं.इसका सबसे अधिक खामियाजा उत्तर व पूरब के सब्जी उत्पादकों को भुगतना पड़ रहा है. चूंकि इसी मार्ग से मीरगंज जाया जाता है. प्रखंड अंतर्गत बड़हरिया -मीरगंज मेन में सावना, मालिक टोला, कैलखुर्द,रोहड़ा, शिवधरहाता, जोगापुर सहित सब्जी उत्पादकों के दर्जनभर गांव हैं, जहां से छोटे दुकानदार सब्जी लाकर सब्जी बाजारों में बेचते हैं व रोजी-रोटी कमाते हैं.टेलीफोन एक्सचेंज व पुरानी बाजार के बीच में कई दिनों से पानी का जमाव लगा हुआ है. जिसके कारण बाजार में फल सब्जी विक्रेताओं, फुटकर दुकानदारों सहित अन्य लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों को घुटने भर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. इन दिनाें बाजार की सड़कों की स्थिति नारकीय स्थिति बनी हुई है. गंदगी के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. बताया जाता है कि घुसते ही व्यापारियाें से पहले गंदगी से सामना हाेता है.हर तरफ बजबजाता कचरा व जल जमाव दिखता है. बारिश के बाद जल निकासी नहीं हाेने से यह हाल है. इस बाजार में आस-पास के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग बाजार करने आते आते हैं. स्थानीय वार्ड सदस्य राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात में समस्या अधिक गंभीर हाे जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version