पिकअप व ट्रक की टक्कर में चालक सहित तीन की मौत

महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात ट्रक और आम लदे पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी भोला साह (45 वर्ष), अली हुसैन (42 वर्ष) और संजलपुर निवासी अरविंद कुमार गोंड (30 वर्ष) शामिल हैं

By DEEPAK MISHRA | June 10, 2025 9:30 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान/महाराजगंज महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात ट्रक और आम लदे पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी भोला साह (45 वर्ष), अली हुसैन (42 वर्ष) और संजलपुर निवासी अरविंद कुमार गोंड (30 वर्ष) शामिल हैं परिजनों ने बताया कि भोला साह और अली हुसैन पार्टनरशिप में व्यवसाय करते थे. सोमवार की देर रात दोनों पिकअप पर आम लोड कर मुजफ्फरपुर से सीवान लौट रहे थे. रात लगभग 11:30 बजे अफराद पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप सवार भोला, अली हुसैन और चालक अरविंद गोंड को बाहर निकाल सदर अस्पताल भेजवाया. वहां चिकित्सकों ने भोला और अली हुसैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन उसे गोरखपुर ले ही जा रहे थे कि मैरवा के पास उसने भी दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version