बारिश से मिली लोगों को गर्मी से राहत

प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही है साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल उठे. प्रचंड गर्मी से परेशान लोगों ने अब चैन की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से प्रखंड में बारिश नही होने के कारण किसानों के खेतों में दरारें पड़ गई थीं. धान की पौधे सुख कर बर्बाद हो गए थे. प्रचंड गर्मी से लोग काफी परेशान थे.

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:36 PM
an image

प्रतिनिधि. गुठनी. प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही है साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल उठे. प्रचंड गर्मी से परेशान लोगों ने अब चैन की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से प्रखंड में बारिश नही होने के कारण किसानों के खेतों में दरारें पड़ गई थीं. धान की पौधे सुख कर बर्बाद हो गए थे. प्रचंड गर्मी से लोग काफी परेशान थे. प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया. प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की दोपहर को हुए बारिश से किसानों को पटवन से राहत मिली और फसलों में जान आ गई है. इससे प्रखंड के किसानों के चेहरे खिल उठे. गर्मी से बेहाल लोगों को अब ठंडक का एहसास होने लगा है. वैसे तो पिछले कई दिनों से किसान बादल की तरफ एकटक देख रहे थे, परंतु बारिश नहीं हो रही थी. सुबह बादल छाए रहे और हवा चलती रही. दोपहर होते ही बादल मंडराने लगे और आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. लेकिन शुक्रवार की दोपहर से प्रखंड के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब खेतो में लगे धान के फसल के लिए काफी फायदेमंद होगा. तथा बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है. कृषि कार्य में आयेगी तेजी किसान बैकुंठ दुबे, विंध्याचल सिंह, निरंकू सिंह, रंटु सिंह, पवन दुबे, राजेश सहानी समेत अन्य किसानों का कहना है कि इस समय इस तरह की बारिश की जरूरत थी. बारिश से खेतों में पानी लग गए हैं. इससे फसलों में लगा रोग भी दूर हो जाएगा. जिन फसलों को सिंचाई की जरूरत थी, अब उनमें पानी देने की जरूरत नहीं है. जिन खेतों में सिंचाई कर आगामी फसल बोने की तैयारी की जा रही थी, उनमें बिना सिंचाई किए फसल की बुआई की जा सकेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version