तेज धूप से बीमारी की चपेट में आने लगे लोग

तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे से पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार रही.

By DEEPAK MISHRA | May 15, 2025 9:51 PM
an image

महाराजगंज. तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे से पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार रही. ओपीडी जनरल कक्ष के बाहर लाइन में रहे मरीजों को भीड़ के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा. ओपीडी के जनरल वार्ड में गुरुवार को दो चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात रहें. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस एस कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी और बुखार से पीड़ित आ रहे हैं. इसके अलावा उल्टी-दस्त के साथ-साथ शुगर और बीपी के मरीज भी इलाज कराने ओपीडी पहुंच रहे है. डॉ. एसएस कुमार ने बताया कि तेज धूप और गर्म हवा लोगों की सेहद पर भारी पड़ रहा है. लोगों को खान पान में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. अनियमित बिजली आपूर्ति से ग्रामीण परेशान महाराजगंज. गर्मी के इस मौसम में प्रखंड के गांवों में अनियमित बिजली आपूर्ति ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है.यह समस्या खासकर दोपहर व रात में उत्पन्न हो रही है.बिजली की कमी के कारण घरों में लगे पंखा, कूलर, फ्रिज, समर सेबुल मोटर का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों विनोद सिंह व अनिल सिंह ने बताया कि बिजली कटने से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. लेथ मशीन, साइबर कैफे, मैकेनिक, फोटो स्टेट आदि दुकानों के संचालकों को आर्थिक क्षति हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version