हसनपुरा. वफादारी की मिसाल पेश करते हुए एक पालतू कुत्ते ने विषैले सांप से लड़ते हुए अपने मालिक और परिवार की जान बचा ली, लेकिन खुद अपनी जान गंवा बैठा. यह मार्मिक घटना हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवां पंचायत के चांद परसा गांव की है. गांव के जितेन्द्र प्रसाद का पालतू कुत्ता बुधवार की शाम दरवाजे पर बैठा था. तभी करीब 10 फुट लंबा गेंहूवन प्रजाति का विषैला सांप घर में घुस आया. कुत्ते ने सांप को देखा और तुरंत उस पर टूट पड़ा.जानकारी के अनुसार, कुत्ते ने बहादुरी से लड़ते हुए सांप को मार डाला. इस दौरान सांप ने भी उसे तीन-चार जगह पर काट लिया. विष के असर से कुछ ही मिनटों में कुत्ते की भी मौत हो गई. परिवार की महिला सदस्य रुबी देवी ने जब दरवाजे की ओर देखा तो वह दृश्य देखकर दंग रह गयीं. कुत्ता और सांप दोनों मृत पड़े थे और जमीन पर खून के छींटे थे. कुत्ते की बहादुरी और वफादारी की चर्चा पूरे गांव में हो रही है. परिवार वालों की आंखें भर आईं. उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले इस कुत्ते को पाला था. पूरे गांव में कुत्ते के साहस और बलिदान की प्रशंसा हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि कुत्ते ने जो किया, वह अद्वितीय है. अपनी जान देकर मालिक और उसके परिवार को खतरे से बचाया. यह वफादारी की मिसाल है, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें