‘ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे’
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, आरजेडी वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या व्यवहार किया. बिहार में पोस्टर लगे हैं कि आंबेडकर के अपमान पर माफी मांगो. लेकिन, ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इनके मन में दलित, पिछड़े के प्रति सम्मान नहीं है. आगे प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि, आरजेडी-कांग्रेस आंबेडकर की तस्वीर, पैरों में रखती है, जबकि मोदी बाबा साहेब को दिल में रखता है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ दिखी. लोगों की ओर से पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगातार लगाए जा रहे थे. वहीं, कांग्रेस और आरजेडी पर बरसते हुए पीएम मोदी इतने पर ही नहीं रुके बल्कि आगे भी करारा तंज कसा.
लालू-राबड़ी के शासनकाल पर भड़कें
पीएम मोदी ने कहा कि, आरजेडी और कांग्रेस की करतूतें और कारनामे बिहार विरोधी हैं. जब ये विकास की बात करते हैं तो दुकान-उद्योग धंधों, कारोबार सब में ताले लटकते नजर आते हैं. इसलिए ये बिहार के नौजवानों के दिल में कभी जगह नहीं बना पाए. ये माफिया राज, गुंडा राज और भ्रष्टाचार के पोषक रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान एनडीए से पहले के शासनकाल जंगलराज बताया. साथ ही कहा कि, जंगलराज का बिहार के लोगों ने सफाया किया. जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था. इस तरह से जमकर विपक्ष पर सीवान में पीएम मोदी भड़कें.
Also Read: PM Modi Gift: PM मोदी ने वैशाली-देवरिया रेलखंड पर पहली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बौद्ध पर्यटकों का सफर अब होगा आसान