विपक्ष पर किया कटाक्ष
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि, पीएम मोदी आज बिहार को कई सौगात दे रहे हैं. वे दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कुल 32 परियोजनाओं से बिहार को काफी फायदा होने वाला है. इसके लिए पीएम को बधाई और नमन है. भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई और कटाक्ष करते हुए कहा कि, याद करिए पहले कुछ नहीं था. 2005 में एनडीए की सरकार आने से पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. बहुत बुरा समय था. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग अनाप-शनाप प्रचार कर रहे हैं, वो एकदम बिना मतलब का है.
जाति आधारित जनगणना के लिए दी बधाई
साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले पर सीवान की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि, जाति आधारित जनगणना करवाने के लिए बधाई. उन्होंने सभा में आए लोगों से भी पीएम को धन्यवाद देने को कहा. सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि, केंद्र सरकार ने जितना राज्यों के लिए काम देना शुरू किया है, इससे बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा. इसके साथ ही बजट का भी जिक्र किया. कहा कि, बिहार को विशेष सहायता पैकेज दिया. बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि की घोषणा की. उसके बाद फरवरी 2025 में बिहार में मखाना बोर्ड की घोषणा की गई. कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा हुई.
Also Read: PM Modi Bihar Visit: पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, केसरिया रंग वाली ट्रेन में मिलेंगी ये खास सुविधाएं