PM Modi Bihar Visit: सीवान में मंच से सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, देशभर में जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए दी बधाई

PM Modi Bihar Visit: सीवान के जसौली में पीएम मोदी ने मंच से बिहारवासियों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मंच से सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही बिहारवासियों को इस बड़े गिफ्ट के लिए धन्यवाद भी दिया.

By Preeti Dayal | June 20, 2025 1:26 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सिवान जिले में पहुंचे. सीवान के जसौली में मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के कई नेताओं की मौजूदगी रही. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से भाषण दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके साथ तमाम योजनाओं की सौगात के लिए धन्यवाद भी दिया. सीएम नीतीश ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

विपक्ष पर किया कटाक्ष

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि, पीएम मोदी आज बिहार को कई सौगात दे रहे हैं. वे दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कुल 32 परियोजनाओं से बिहार को काफी फायदा होने वाला है. इसके लिए पीएम को बधाई और नमन है. भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई और कटाक्ष करते हुए कहा कि, याद करिए पहले कुछ नहीं था. 2005 में एनडीए की सरकार आने से पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. बहुत बुरा समय था. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग अनाप-शनाप प्रचार कर रहे हैं, वो एकदम बिना मतलब का है.

जाति आधारित जनगणना के लिए दी बधाई

साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले पर सीवान की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि, जाति आधारित जनगणना करवाने के लिए बधाई. उन्होंने सभा में आए लोगों से भी पीएम को धन्यवाद देने को कहा. सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि, केंद्र सरकार ने जितना राज्यों के लिए काम देना शुरू किया है, इससे बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा. इसके साथ ही बजट का भी जिक्र किया. कहा कि, बिहार को विशेष सहायता पैकेज दिया. बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि की घोषणा की. उसके बाद फरवरी 2025 में बिहार में मखाना बोर्ड की घोषणा की गई. कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा हुई.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, केसरिया रंग वाली ट्रेन में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version