PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जर्मन तकनीक से बनाए गए पंडाल, मॉकड्रिल का हुआ आयोजन

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सिवान के जसौली गांव में एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे और 10,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके लिए अत्याधुनिक पंडाल, सुरक्षा और जनसुविधाओं की खास व्यवस्था की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 19, 2025 1:41 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान जिले के जसौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वे करीब 10,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर आम लोगों तक में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और सुरक्षा से लेकर जनसुविधाओं तक का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

जनसभा स्थल पर बन रहे आधुनिक पंडाल

प्रधानमंत्री की इस सभा के लिए सिवान के पचरुखी बाईपास के पास स्थित एनएच-531 के किनारे विशेष आयोजन स्थल तैयार किया गया है. यहां पांच विशाल पंडाल लगाए जा रहे हैं, जिन्हें जर्मन तकनीक से तैयार किया जा रहा है. प्रत्येक पंडाल में लगभग 60,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, यानी कुल क्षमता लाखों लोगों की होगी. कार्यक्रम में लोगों की सुविधा के लिए टेंट का काम लगभग पूरा हो चुका है, और पेयजल के लिए बोरिंग की व्यवस्था पहले ही पूरी कर ली गई है.

पीएम के कार्यक्रम से पहले किया गया मॉकड्रिल

पचरूखी के जसौली स्थित कार्यक्रम स्थल के समीप मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. हेलीपैड पर एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर लैंड व उड़ान भड़ा और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार रूट व मूवमेंट की पूर्व योजना का परीक्षण किया गया. मॉकड्रिल में एसपीजी, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीमों ने भाग लिया. सुरक्षा मानकों, वीवीआइपी मूवमेंट, भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन, आपातकालीन चिकित्सा सेवा एवं अग्निशमन व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मंच, डी-एरिया, रूटलाइन व पब्लिक एरिया की बारीकी से जांच की.

ALSO READ: Vande Bharat: गोरखपुर-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत को मिला एक और स्टॉपेज, इन लोगों को होगा सीधा लाभ

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version