PM Modi Bihar Visit: शहाबुद्दीन के गढ़ में दहाड़ेंगे पीएम मोदी, 20 जून को बड़ी जनसभा की तैयारी

PM Modi Bihar Visit: चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं. इस बीच लगातार उनका बिहार दौरा हो रहा है. इस बीच एक बार फिर पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी का शहाबुद्दीन के गढ़ सिवान में दौरा होगा.

By Preeti Dayal | June 5, 2025 1:07 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर बिहार दौरा होने वाला है. चुनावी साल में ताबड़तोड़ पीएम मोदी का बिहार दौरा हो रहा है. पिछले दिनों ही वे पटना पधारे थे, इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों की कई सौगातें भी दी थी. ऐसे में इस बार 20 जून को पीएम मोदी का बिहार दौरा होगा. वहीं, इस बार पीएम मोदी का दौरा बेहद ही खास माना जा रहा है. दरअसल, इस बार पीएम मोदी आरजेडी सुप्रीमो के बेहद खास रहे शहाबुद्दीन के गढ़ सिवान में दहाड़ेंगे. 20 जून को सिवान में पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारी जोर-शोर से हो रही है.

प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी के 20 जून को बिहार आगमन को लेकर जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी. इधर, पीएम मोदी के सिवान जिले में बड़ी जनसभा की तैयारी बीजेपी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से जोर-शोर से की जा रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि, इस दौरान एनडीए की ओर से एकजुटता दिखाने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही पीएम मोदी करोड़ों की योजनाओं का तोहफा भी बिहार के लोगों को दे सकते हैं. इधर, विपक्ष को एनडीए की ओर से बड़ा संदेश भी दिया जा सकता है.

करोड़ों की योजनाओं का दिया था तोहफा

याद दिला दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा दो दिनों 29 और 30 मई को हुआ था. पिछले बार उन्होंने 29 मई को भव्य रोड शो किया था. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का भी शिलान्यास किया था. इतना ही नहीं, बीजेपी के नेताओं के साथ अहम बैठक भी पीएम मोदी ने किया था. इसके अलावा 30 जून को बिक्रमगंज में उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया था. खासकर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा की थी.

विपक्ष पर साधा निशाना

इधर, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘संपूर्ण क्रांति के महानायक प्रकाश नारायण जी का आज वर्ष गांठ है. कांग्रेस के नेता लोकतंत्र की बात करते हैं, इनको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. थोड़ा सा कांग्रेसियों में लाज शर्म बची है तो उसको याद करना चाहिए कि, देश के अंदर संपूर्ण क्रांति का आह्वान जयप्रकाश नारायण ने किया था. कांग्रेसी ने उसका चीर हरण किया. कांग्रेस ने पचासों बार आपातकाल इस देश में लगाया. लेकिन, देश की जनता जाग चुकी है, इसलिए सवा साल के कांग्रेस का पतन हो गया.’

Also Read: CM Nitish: आज दरभंगा पहुंचेंगे सीएम नीतीश, पूर्व सांसद आनंद मोहन ने की बड़ी मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version