पीएम का रोड शो का कार्यक्रम भी संभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में प्रधानमंत्री की आमसभा और विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

By DEEPAK MISHRA | June 11, 2025 9:45 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में प्रधानमंत्री की आमसभा और विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से जसौली खर्ग पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से सभास्थल तक जायेंगे. इस मार्ग को विशेष रूप से दुरुस्त किया जा रहा है. हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक एक नयी पीच सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि संभावित प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो में किसी प्रकार की बाधा न आये. इस रोड शो की तैयारियों के लिए भी प्रशासन ने कई स्तरों पर समन्वय बैठाना शुरू कर दिया है. पीएम और सीएम के लिए हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए अलग-अलग चमचमाती पीच सड़क बनाने का भी काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे इलाकों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग करने का काम चल रहा है. सभा स्थल पर बुधवार से पंडाल निर्माण का भी काम शुरू करा दिया गया है. इसकी अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. मौके पर अधिकारी कैंप किए हुए हैं. हैलीपैड से सभा स्थल तक पूरे रास्ते में सुरक्षा घेरा चाकचौबंद रहेगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हैलीपैड से सभा स्थल तक पूरे रास्ते में सुरक्षा घेरा चाकचौबंद रहेगी. विशेष बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट और सुरक्षा कैमरे लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी. भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सीय व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया गया है. सिविल सर्जन को दवा, एंबुलेंस, प्राथमिक उपचार कक्ष और डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीएम और एसपी खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. डीएम द्वारा मंच निर्माण, हैंगर निर्माण, हेलीपैड निर्माण, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, पार्किंग स्थल और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. कार्यक्रम के लिए नियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षा बलों की सूची भी तैयार की जा रही है. अन्य जिलों से भी अतिरिक्त बल मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पेयजल और शौचालय की हो रही समुचित व्यवस्था 20 स्थानों पर पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि आमसभा में भाग लेने आने वाले हजारों लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो. पार्किंग स्थलों पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए विशेष पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. प्रत्येक पार्किंग स्थल के पास बोरिंग कराकर 5000 लीटर क्षमता की टंकी स्थापित की जा रही है. एक-एक पार्किंग स्थल पर 25 नल वाले स्टैंड बनाए जा रहे हैं. अलग से प्याऊ की व्यवस्था भी की जा रही है. जहां ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा. कार्यक्रम स्थल, एंट्री गेट और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पानी की सुविधा के लिए बोरिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. पार्किंग स्थल के पास शौचालय और यूरिनल का निर्माण भी कराया जा रहा है. लगभग 400 शौचालय-यूरिनल का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version