सुधा हत्याकांड में पुलिस कर रही आरोपितों की तलाश

थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर में सोमवार को नवविवाहिता की फंदे से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया था. मृतका गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सत्येंद्र मांझी की लड़की थी. मंगलवार को नवविवाहिता की मां लीलावती देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने दामाद प्रीतम कुमार, भसुर मुन्ना मांझी, मनोज मांझी, ननद, देयादिन, सास, ससुर लालमन मांझी एवं दो तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By DEEPAK MISHRA | June 10, 2025 9:32 PM
an image

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के पूर्वी हड़सर में सोमवार को नवविवाहिता की फंदे से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया था. मृतका गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सत्येंद्र मांझी की लड़की थी. मंगलवार को नवविवाहिता की मां लीलावती देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने दामाद प्रीतम कुमार, भसुर मुन्ना मांझी, मनोज मांझी, ननद, देयादिन, सास, ससुर लालमन मांझी एवं दो तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना को दिये आवेदन में कहा है कि मेरी लड़की को पांच लाख रुपये दहेज के लिए जान से मारकर फंदे से लटका दिया गया है. आवेदन में कहा है कि शादी के अगले दिन से ही उसके ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित एवं शादी में हुए खर्च को दहेज स्वरूप मांग करने लगे. जब इसको देने से इनकार कर दिया गया तो मेरी लड़की की जान मार कर फंदे से लटका दिया गया. पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार इधर नव विवाहिता की हत्या मामले में पुलिस ने मृतका सुधा कुमारी के पति प्रीतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्रीतम के परिजनों का कहना है कि कि जब से लड़की विवाह करके आई तब से उसे लड़का पसंद नहीं है कह कर अपने घर जाने के लिए कह रही थी. इस मामले में उसने अपने परिजनों से भी कहा लेकिन परिवार वालों का कहना था कि जब तुम्हारी शादी हो गई है तो वही तुम्हारा जीना -मरना है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस एक-एक बिंदुओं पर जांच कर रही है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version