प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता पाई है. सोमवार की सुबह बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मलमलिया नहर से खोडीपाकर की तरफ जाने वाली नहर के किनारे झाड़ी में शराब की एक बड़ी खेप को छुपा कर रखा गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष ने एएसआई अजीत कुमार को दलबल के साथ मलमलिया नहर किनारे भेजा. जहां पुलिस को नहर किनारे झाड़ी में छुपा कर रखा गया टेट्रा पैक का 1248 पीस के साथ 750 एमएल का 48 बोतल शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर थाना लाया. शराब का धंधेबाज पकड़ा नहीं गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बरामद किए गए शराब मामले में धंधेबाज को चिन्हित कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर उसको गिरफ्तार करने के लिए धंधेबाज के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बोलेरो से 50 कार्टन शराब बरामद, दो गिरफ्तार सीवान. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी बाजार से एक बोलेरो से 50 कार्टन शराब को बरामद किया गया. वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी प्रिंस कुमार व नवका टोला निवासी मो. आमीर है. दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अमलोरी बाजार के रास्ते एक बोलेरो से शराब आ रहा है. सूचना पर एएसआई विरेंद्र कुमार ने वाहन जांच कर एक बोलेरो को रोक गया. जांच के क्रम में बोलेरो से 50 कार्टन शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार दोनों तस्कर प्रिंस व मो. आमीर से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें