siwan news. दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

दुष्कर्म के तीनों आरोपी दोस्त मडसार गांव के ही हैं, इनमें से एक को गिरफ्तार कर पुलिस दूसरे के घर दबिश देने पहुंची तो परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया

By Jitendra Upadhyay | May 28, 2025 5:20 PM
an image

दरौंदा. थाना क्षेत्र के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की रात छापेमारी के लिए मडसारा गांव गयी पुलिस टीम पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दुष्कर्म के तीनों आरोपी दोस्त मडसार गांव के ही हैं, इनमें से एक को गिरफ्तार कर पुलिस दूसरे के घर दबिश देने पहुंची तो परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि, हमले में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस टीम पर हमला के मामले में छह नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमले के दूसरे दिन दुष्कर्म के भी एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दुष्कर्म मामले में किशोरी की मां ने थाना में आवेदन देकर मडसारा गांव के अंकित कुमार, करीमन कुमार एवं कल्लू कुमार को नामजद किया था. तीनों पर पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छापेमारी के दौरान आरोपि अंकित पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार करने के बाद दूसरे आरोपित के घर दबिश डालने के लिए पुलिस जा ही रही थी कि रास्ते में ही घेर कर परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया एवं अंकित को छुड़ाने का प्रयास किया. पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में अपर थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार पाल के बयान पर छह नामजद व 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version