प्रतिनिधि पचरूखी/सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह व जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की. जिला पदाधिकारी ने अब तक की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी सचिव को दिया. सचिव ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया कि आयोजन को पूर्ण रूप से सफल एवं व्यवस्थित बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाये. कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक में सचिव ने कहा कि आगंतुकों एवं स्थानीय जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित करने तथा वाहन संचालन के लिए पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की जाय. कार्यक्रम के दौरान यातायात की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने हेतु ट्रैफिक डायवर्सन प्लान तैयार करने, वैकल्पिक मार्गों की घोषणा करने तथा संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभा स्थल पर सुरक्षा घेरे की तैयारी, प्रवेश द्वारों पर स्कैनिंग व्यवस्था तथा वीआइपी और आम जनता के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था पर चर्चा की. कार्यक्रम के पूर्व नगर परिषद द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने, नालियों की सफाई एवं कूड़ा निष्पादन की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिया. केंद्रीय एवं राज्य बलों के लिए समुचित आवासन, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश दिया. साथ ही दंडाधिकारियों की तैनाती पर भी बल दिया. गर्मी एवं लू के मद्देनजर सभा स्थल पर पेयजल, शीतल पेय, छाया की व्यवस्था तथा मेडिकल इमरजेंसी की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. सचिव अभय कुमार सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम को जनहितकारी, सुरक्षित एवं अनुशासित रूप से संचालित करने हेतु परस्पर समन्वय बनाए रखें. जिला प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें.
संबंधित खबर
और खबरें