प्रधानाध्यापकों की बैठक आज

जिले के सरकारी विद्यालयों के सुचारू संचालन/वित्तीय कार्यों के निष्पादन एवं विद्यालय स्तर पर संचालित अन्य कार्यक्रम के सफल संचालन को ले शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिलास्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में विभाग द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित नवनियुक्त प्रधानाध्यापक शामिल होंगे.

By DEEPAK MISHRA | August 1, 2025 10:10 PM
an image

सीवान. जिले के सरकारी विद्यालयों के सुचारू संचालन/वित्तीय कार्यों के निष्पादन एवं विद्यालय स्तर पर संचालित अन्य कार्यक्रम के सफल संचालन को ले शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिलास्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में विभाग द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित नवनियुक्त प्रधानाध्यापक शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह करेंगे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रुप से चर्चा की जाएगी. इन प्रधानाध्यापकों से विद्यालय से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में तैयार कर उपस्थित होने की बात कही गई है. सभी प्रधानाध्यापकों से 23 बिंदुओं के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें विद्यालय का नाम, प्रखंड का नाम, प्रधानाध्यापक का नाम, मोबाईल नंबर, व्हाट्सअप नंबर, यू-डायस कोड, माध्यमिक उत्क्रमण का वर्ष एवं कोड, उच्च माध्यमिक उत्क्रमण का वर्ष एवं कोड, प्रबंध समिति का गठन हुआ है या नहीं और यदि हुआ है तो कब हुआ है आदि जानकारियां देनी है. साथ ही प्रबंध समिति की अंतिम बैठक की तिथि एवं साक्ष्य, माध्यमिक खाता में संचित राशि छात्र कोष, विकास कोष, उच्च माध्यमिक खाता में संचित राशि छात्र कोष, विकास कोष, माध्यमिक छात्र/विकास कोष की रोकड़ पंजी की अंतिम अद्यतन पृष्ठ की छाया प्रति, उच्च माध्यमिक छात्र/विकास कोष की रोकड़ पंजी की अंतिम अद्यतन पृष्ठ की छाया प्रति, विद्यालय में नामांकित छात्र/छात्राओं की संख्या कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, कला, विज्ञान, वाणिज्य का कुल योग, कंप्यूटर शिक्षक का नाम एवं उनका मोबाईल नंबर, विद्यालय में कुल कंप्यूटर की संख्या, विद्यालय का इ-मेल आईडी, विषवार प्रयोगशाला संचालन की स्थिति, स्मार्ट क्लास संचालन की स्थिति की जानकारी विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा विद्यालय संचालन की स्थिति स्थिति में संबंधित आदेश की छाया प्रति को संलग्न करने को कहा गया है. वहीं माध्यमिक कक्षा में पदस्थापित शिक्षकों की विषयवार कुल संख्या, उच्च माध्यमिक कक्षा में पदस्थापित शिक्षकों विषयवार कुल संख्या, विद्यालय में परिचारी की संख्या, लिपिक की संख्या, रात्रि प्रहरी की संख्या, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक का अपना भवन है या नहीं और यदि नहीं है तो वर्तमान में कमरों में संचालन हो रहा है तथा माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय के भूमि की उपलब्धता है या नहीं और यदि है तो कितने डीसमिल भूमि है आदि की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही साथ प्रभार प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक से अभिलेख प्राप्त कर प्रतिवेदन तैयार करने को कहा गया है. साथ ही साथ विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी के मानदेय का भुगतान लंबित हो तो उनका अनुपस्थिति विवरणी भी साथ लेकर आने की बात कही गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version