siwan news. एक ही रात दो घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक ही रात दो घरों को चाेरों ने अपना निशाना बनाया

By Shashi Kant Kumar | May 29, 2025 8:50 PM
feature

बड़हरिया. बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक ही रात दो घरों को चाेरों ने अपना निशाना बनाया. मंगलवार की रात में चोरों ने जगन्नाथपुर के शंकर यादव व राकेश यादव के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने शंकर यादव की पुत्री पुतुल देवी के 10 थान से ज्यादा गहनों की चोरी हुई है. चोरी की घटना के बाद घर की औरतों का रो-रोकर बुरा हाल है. चोरी के बाद बैग व ज्वैलरी बॉक्स को चोरों ने घर के पीछे फेंक दिया था. जबकि गहने लेकर फरार हो गए थे. बताया जाता है कि राकेश यादव के घर पीछे लगे पाइप के सहारे चोर छत पर पहुंचे. सीढ़ी से आंगन में उतरकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उस वक्त राकेश यादव छत पर सोये थे. वहीं उनकी पत्नी नीचे अपने कमरे में सोई थी. चोरों ने उनका कमरा बाहर से बंद कर दिया व दूसरे कमरे में रखे गहने व कीमती सामान चुरा लिया. वहीं, चोर शंकर यादव के घर में पिछले हिस्से की खिड़की के सहारे घुस गये व आभूषण वाले कमरे में पहुंच कर बैग व ज्वैलरी बॉक्स में 10 थान से ज्यादा गहनों को चुरा लिया. बताया जाता है कि अधिकांश गहने शंकर यादव की शादीशुदा बेटी पुतुल देवी के हैं. वह तमाम गहनों को लेकर मायके आयी थी, लेकिन वह हॉस्पिटल से सीधे अपने गांव चली गयी. उसकी मां व दादी के गहने भी उसी के पास थे. दरअसल, चोरी की घटना का पता बुधवार की रात उस वक्त लगा, जब शंकर यादव का पुत्र शादी समारोह से लौट कर घर आया. पीड़ितों ने जामो थाना में इस संबंध में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version