siwan news : तीन दिनों में उपलब्ध कराएं कर्मियों का डाटा बेस : डीएम

siwan news : जिला प्रशासन ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी

By SHAILESH KUMAR | July 31, 2025 8:59 PM
an image

सीवान. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है. एक तरफ जहां कुछ कोषांगों का गठन किया गया है, वहीं दूसरी ओर अब मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला स्थित सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों, एलआइसी, डाकघर आदि के वरीय पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में जिला स्तर पर डाटा बेस तैयार करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में कर्मियों की पूर्ण विवरण मांगी गयी थी, लेकिन कुछ कार्यालयों द्वारा डाटा बेस उपलब्ध भी कराया गया है, जबकि अधिकांश कार्यालयों व शाखाओं से डाटा बेस अप्राप्त है. ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि हर हाल में तीन दिनों के भीतर डाटाबेस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. निर्धारित समयावधि में डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा है कि जून माह में स्थानांतरण के कारण नव पदस्थापित कर्मियों का डाटा बेस प्राप्त किया जाना है. साथ ही जिनका स्थानांतरण हो गया है, उनका नाम, मोबाइल नंबर सहित कार्यालय का नाम व पदनाम के साथ सूची प्राप्त किया जाना है, ताकि डाटा बेस से उनका नाम डिलीट किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version