सीवान. शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब की तस्करी लगातार जारी है. सरकार ने पुलिस अफसरों को इसे रोकने की जिम्मेदारी दी है, लेकिन जब वही अफसर तस्करी में संलिप्त हों तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. जिले में पहले भी कई पुलिस अफसर शराब के मामलों में निलंबित और गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी और शराब तस्कर के बीच बातचीत हो रही है. इसमें दो शराब लदी स्कॉर्पियो को क्रेटा से लाइनिंग कराने और रात एक से तीन बजे के बीच गाड़ी निकालने की सलाह दी गयी है. बातचीत में पुलिस पदाधिकारी, जिसे डायल 112 पर तैनात जीरादेई थाने के राजन कुमार बताया जा रहा है, तस्कर को निर्देश देते सुने जा रहे हैं. तस्कर बातचीत में खुद को मोकामा में बता रहा है और एक अधिकारी के खिलाफ बड़ी घात करने की बात भी कर रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. राजन कुमार ने इसे फर्जी बताते हुए सिरे से खारिज किया है. लेकिन, इस वायरल ऑडियो ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. इस मामले में सदर एसडीपीओ-टू गौरी कुमारी ने बताया कि ऑडियो संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा है तो जांच की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें