सीवान में धीमी गति से क्यों चल रहा राम जानकी फोरलेन का काम? गांवों में कैंप कर रहे राजस्व कर्मचारी

सीवान के गुठनी प्रखंड के 14 गांवों से होकर गुजरने वाली राम जानकी फोर लेन सड़क के निर्माण की गति धीमी है. करीब 12 किलोमीटर की लंबाई में इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसको लेकर जमीन का सर्वे, क्षेत्रफल और मापी की गति धीमी है. राम जानकी पथ पर पड़ने वाले गांवों में राजस्व कर्मचारी कैंप लगा रहे हैं.

By Anand Shekhar | July 7, 2024 8:29 PM
feature

Ram-Janki FourLane: सीवान के गुठनी प्रखंड से गुजरने वाली केंद्र और राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना रामजानकी फोरलेन सड़क का काम धीमी गति से चल रहा है. जानकारी के अनुसार, यह सड़क प्रखंड के 14 गांवों से होकर गुजरेगी. जिसके लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. इसको लेकर जिले के वरीय अधिकारी लगातार प्रखंड का दौरा कर रहे हैं.

प्रखंड के इन गांवों से गुजरेगी सड़क

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के श्रीकरपुर, बिहारी बुजुर्ग, सरैया, कोढवालिया, केल्हरुआ, गोहरुआ, गुठनी, चिताखाल, ओदिखोर, जतौर, धनौती, टेकनिया, भठही, करेजी आदि गांवों से होकर सड़क गुजरेगी. सीओ, सीआइ और कर्मचारी लगातार इन गांवो के पड़ने वाले जमीनों का हाल सर्वे में लगे हुए हैं. बावजूद अभी तक काम को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका.

गांवों में कैंप कर रहे राजस्व कर्मचारी

इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार का कहना है कि राम जानकी फोरलेन सड़क पर पड़ने वाले गांवों में राजस्व कर्मी लगातार कैंप कर रहे हैं और लोगों से जमीन से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं तथा उन्हें आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 13 गांवों का सर्वे हो चुका है. इसकी रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को भेज दी गई है.

14 गांव के जमीन का हाल सर्वे रिपोर्ट हो रहा तैयार

प्रखंड के मेहरौना बॉर्डर से भठही तक रामजानकी मार्ग फोर लेन होकर गुजरेगी. जिसकी डीपीआर तैयार हो चुका है. और इसके लिए डीसीएलआर, सीओ, सीआई और कर्मचारी ने स्थल निरीक्षण, आने वाले दिक्कतों, अतिक्रमण, जमीन का सर्वे, जमीन से जुड़ी समस्याओं पर भी गहनता से निरीक्षण किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामजानकी फोरलेन निर्माण में पड़ने वाले जमीन, मकान और अन्य प्रतिष्ठानों की सूची भी स्थानीय प्रशासन तैयार कर रहा है. आने वाले दिनों में बाकी जमीनों की भी जल्द सर्वे होने की उम्मीद है.

Also Read: बिहार में अब एक क्लिक पर मिलेंगे जमीन के रिकॉर्ड, अंचलों को डिजिटल लाइब्रेरी में बदला जाएगा

डीपीआर तैयार करने के लिए प्रखंड में आ चुकी है कई टीमें

मेहरौना से भठही तक पड़ने वाले राम जानकी मार्ग में जमीनों का निरीक्षण जिला प्रशासन, एनएचएआइ की टीम और स्थानीय प्रशासन कई बार कर चुका है. इस संबंध में सीओ डा. विकास कुमार का कहना है कि छपरा स्थित एनएचआइ से 12 दिसंबर 2020 को आई टीम में डीसीएलआर संजीव कुमार सिंह, मैरवा सीओ, सिवान सदर सीओ, दरौली सीओ और गुठनी सीओ मौजूद थे. उनका कहना था कि इसके लिए जिले के वरीय अधिकारियों के साथ भी कई बार बैठकें की जा चुकी है. और इस पर गहनता से बातचीत भी किया जा चुका है. उन्होंने सड़क निर्माण में आने वाले जमीनों का सर्वे जल्द होने की उम्मीद जतायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version