बैठक में राशन वितरण को लेकर उठे सवाल

प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने किया.बैठक में राशन,स्वास्थ्य, शिक्षा,आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया.

By DEEPAK MISHRA | May 23, 2025 10:02 PM
an image

प्रतिनिधि,दरौली. प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने किया.बैठक में राशन,स्वास्थ्य, शिक्षा,आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया. इस दौरान मौजूद सदस्यों ने अधिकारियों से उनके विभाग से जुड़े मामले पर कई तीखे सवाल उठाये और बैठक में न आने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर सख्त कारवाई की मांग भी किया. आंगनबाड़ी और जनवितरण में अनियमितता का उठा मामला बैठक में जनवितरण में अनियमितता पर सदस्यों की अधिक नाराजगी दिखाई दी. प्रखंड के अधिकतर जगहों पर लाभुकों को चार किलो राशन देने, राशन माप में कमी,और यूनिट में भी हेराफेरी की बात मजबूती के साथ उठाया गया. जिसपर बीडीओ दीप्ति शिखा द्वारा इस मामले में अगली बैठक में पूरी जानकारी और व्यौरा लेकर चर्चा करने का आश्वासन दिया गया. जिस पर मौजूद सदस्यों द्वारा इस बात पर नाराजगी जताई गई और ऐसे कुव्यवस्था को तुरंत सही करने का निर्देश देने को कहा गया. मौके पर सीओ विद्याभूषण कुमार भारती, बीडीओ दिप्ती शिखा, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, शैलेंद्र मिश्रा प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, उपाध्यक्ष परमानन्द सिंह, सदस्य आर्यन राय, मृत्युंजय तिवारी, रामलक्ष्मण कुशवाहा, अजय सिंह , अखिलेश गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार दुबे, ब्रजेश कुमार गोड़, दीनानाथ यादव, रमेश ठाकुर, त्रिभुवन मिश्रा, नियाज खान, आशा देवी, बलिराम प्रसाद उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version