प्रतिनिधि ,बड़हरिया. रामबाबू सिंह को शहीद का दर्जा देने व उचित सम्मान देने की मांग को लेकर प्रखंड परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष ईं विपिन कुशवाहा की उपस्थिति व राजद नेता अनवारूल हक के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया.संचालन वरिष्ठ राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी ने किया. विदित हो कि प्रखंड की हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत के वसिलपुर निवासी रामबाबू सिंह की शहादत पाकिसतान से की गयी गोलीबारी में नौ मई को हो गयी थी.इधर, शहीद रामबाबू सिंह को अब तक शहीद का दर्जा नहीं मिलने व उचित सम्मान राशि न मिलने के विरोध में धरना का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजद नेता अनवारूल हक ने कहा कि राम बाबू सिंह की शहादत को एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बावजूद सरकार द्वारा उनके परिजनों को अभी तक न तो सम्मान राशि दी गई है व न ही उन्हें शहीद का दर्जा मिला है. राजद नेता अनवारूल हक ने बताया कि दो दिन पूर्व जब उन्होंने शहीद राम बाबू के परिवार से उनके गांव जाकर मुलाकात की व जमीनी हकीकत जानी गयी तो पता चला कि अभी तक सेना व सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना या चिट्ठी नहीं मिली है.शहीद के परिजनों को अब भी सरकार से मिलने वाले आश्वासन के प्रति इंतज़ार हैं.उन्होंने कहा कि अभीतक लेकिन अभी तक सरकार का कोई भी मंत्री या सरकार का प्रतिनिधिमंडल शहीद के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा.उन्होंने बताया कि छपरा के शहीद इम्तियाज अहमद के परिजनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे स्वयं मुलाकात की थी व 24 घंटे के भीतर 50 लाख रुपये की सम्मान राशि सहित शहीद का दर्जा दिया गया.रामबाबू को शहीद का दर्जा नहीं मिलने व उनके परिजनों को सम्मान राशि नहीं मिलने पर राजद बड़ा आंदोलन करेगा. धरना में राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार मिश्र,अमित राम,अनवार अहमद, पूर्व मुखिया मो मुन्ना,शौकत अहमद, हाजी साहेब, धर्मेंद्र यादव, नंदकिशोर राम साधू, करीमुल्लाह अंसारी, जावेद खान,शमशाद सिद्दीकी, रमेश यादव सहित शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें