90 लाख की जब्त शराब की बोतलों पर चला रोलर

पुलिस लाइन परिसर में सोमवार प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर सीओ, पुलिस लाइन डीएसपी, उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों व उत्पाद के लगभग 159 कांडों में जब्त लगभग 17520. 595 लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. नष्ट किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये आंकी जा रही है.

By DEEPAK MISHRA | June 10, 2025 9:18 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. पुलिस लाइन परिसर में सोमवार प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर सीओ, पुलिस लाइन डीएसपी, उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों व उत्पाद के लगभग 159 कांडों में जब्त लगभग 17520. 595 लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. नष्ट किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये आंकी जा रही है. शराब नष्ट के लिए नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महादेवा ओपी, जीआरपी व अन्य थाने के थानाध्यक्ष शराब लेकर आए थे. प्रभारी उत्पाद अधीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि आदेश के बाद थानों में जब्त शराब पर रोलर चलाया गया. पुलिस के 78 कांडों में 3015.100 लीटर देसी व 4920.285 लीटर विदेशी शराब शामिल था. जबकि उत्पाद से 3666.760 लीटर व 5985.210 विदेश शराब शामिल था. इसकी कीमत लगभग 90 लाख की है. इसके पूर्व में हजारों लीटर शराब नष्ट किया गया था उस समय भी तकरीबन करोड़ रुपये के शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया था. फुलवरिया में देसी शराब बरामद, तस्कर फरार मैरवा. थाना क्षेत्र के फुलवरिया हाता गांव में सोमवार की रात पुलिस ने एक शराब तस्कर के दुकान पर छापेमारी कर 40 पीस देसी शराब बरामद किया है. भनक लगने के बाद तस्कर मौके से फरार हो गया. फरार तस्कर मैरवा के फुलवरिया टोला गांव के प्रेम दुबे बताया जाता है. इस संबंध में थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि प्रेम दुबे के दुकान के पीछे से 40 पीस देशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने फरार तस्कर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version